जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट गठबंधन बना कर सत्तारूढ़ होने के लिए तैयार

By भाषा | Updated: September 27, 2021 00:15 IST2021-09-27T00:15:36+5:302021-09-27T00:15:36+5:30

Social Democrats ready to form a coalition in Germany | जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट गठबंधन बना कर सत्तारूढ़ होने के लिए तैयार

जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट गठबंधन बना कर सत्तारूढ़ होने के लिए तैयार

बर्लिन 26 सितंबर (एपी) जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट पार्टी के महासचिव ने कहा है कि आम चुनाव के एग्जिट पोल को देखते हुए उनका मानना है कि उनकी पार्टी को सत्तारूढ़ होने के लिए गठबंधन बनाने के वास्ते जनादेश प्राप्त हुआ है।

लार्स क्लिंगबील ने रविवार को दो मुख्य टेलीविजन चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के बाद यह बयान दिया। एग्जिट पोल के अनुसार सोशल डेमोक्रेट को अहम बढ़त मिलती दिख रही है और यूनियन गुट को मिले मतों में गिरावट देखी जा रही है।

क्लिंगबील ने कहा कि पार्टी को अब गठबंधन बनाने का अवसर मिला है और उसके शीर्ष उम्मीदवार ओलाफ शोल्ज चांसलर बनेंगे।

इस बीच जर्मनी की वर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल के यूनियन गुट के महासचिव ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों से दुख हुआ क्योंकि पार्टी 1949 के बाद से अब तक का सबसे बुरा नतीजा देख रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social Democrats ready to form a coalition in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे