रूस में छोटे विमान ने की आपात लैंडिंग, सभी सवार सुरक्षित

By भाषा | Updated: July 16, 2021 20:52 IST2021-07-16T20:52:25+5:302021-07-16T20:52:25+5:30

Small plane made emergency landing in Russia, all aboard safe | रूस में छोटे विमान ने की आपात लैंडिंग, सभी सवार सुरक्षित

रूस में छोटे विमान ने की आपात लैंडिंग, सभी सवार सुरक्षित

मास्को, 16 जुलाई (एपी) रूस में एक छोटे यात्री विमान ने शुक्रवार को एक इंजन फेल होने के बाद साइबेरिया इलाके में आपात लैंडिंग की। आपातकालीन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विमान में सवार 18 यात्री और चालक दल के सदस्यों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी साइबेरिया के टोम्स्क क्षेत्र में उड़ान भरने के बाद एएन-28 विमान लापता हो गया। राहत अभियान में शामिल हेलीकॉप्टरों ने एक खेत में विमान को देखा। विमान अपने पहियों पर उतरा था लेकिन फिर पलट गया। मौके से लिये गए एक वीडियो में विमान पलटा हुआ नजर आ रहा था।

उन्होंने बताया कि यात्री और चालक दल के सदस्यों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उन्हें हेलीकॉप्टरों के जरिये टोम्स्क ले जाया गया। अधिकारियों ने शुरू में विमान में 17 लोगों के होने की बात कही थी जिसे बाद में अद्यतन कर 19 बताया गया हालांकि एक बार फिर इसे संशोधित कर 18 का आंकड़ा दिया गया।

रूसी मीडिया की खबरों में कहा गया कि विमान के दो इंजनों में से एक के खराब होने के बाद चालक दल ने आपात लैंडिंग की।

एएन-28 सोवियत डिजाइन वाला टर्बोप्रॉप विमान है जो छोटी दूरी की उड़ान के लिये इस्तेमाल किया जाता है। रूस और कुछ अन्य देशों में कई बजट एयरलाइंस द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाता है।

यह विमान स्थानीय सिला एयरलाइन का था और केड्रोवोय से टोम्स्क शहर जा रहा था।

चालक दल ने विमान के गायब होने से पहले किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं दिए थे लेकिन उड़ान के दौरान उसकी आपातकालीन संकेतक लाइट सक्रिय थी, जो संकेत था कि विमान ने आपात लैंडिंग की है या वो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

अधिकारियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्या एयरलाइन ने नियमों का पालन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Small plane made emergency landing in Russia, all aboard safe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे