लाइव न्यूज़ :

सिंगापुर के चिकित्सकीय दल ने कैंसर पीड़िता की भारत में बच्चों से मिलने की आखिरी इच्छा की पूरी

By भाषा | Updated: October 11, 2021 12:34 IST

Open in App

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 11 अक्टूबर सिंगापुर के चिकित्सकीय दल ने एक कैंसर पीड़ित महिला की भारत में अपने दो बच्चों से मिलने की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए वैश्विक महामारी के बीच उनकी एक अस्पताल से तिरुचिरापल्ली तक की यात्रा का प्रबंध किया।

‘चैनल न्यूज एशिया’ (सीएनए) ने कैंसर पीड़िता के पति राजगोपालन कोलंचिमनी के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि सिंगापुर की स्थायी निवासी राममूर्ति राजेश्वरी को गले में कैंसर था और वह तिरुचिरापल्ली में रह रहे अपने 12 और नौ वर्षीय बच्चों से मिलना चाहती थीं। जनवरी 2019 में कैंसर संबंधी परेशानियां बढ़ने के बाद से उनके रिश्तेदार तिरुचिरापल्ली में उनके बच्चों की देखभाल कर रहे है।

दम्पति के भारत आने के दो सप्ताह बाद 27 जून 2020 को राजेश्वरी का निधन हो गया। वह 44 वर्ष की थीं। कोलंचिमनी ने कहा, ‘‘ उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों को देखे बिना इस दुनिया को अलविदा नहीं कहेंगी। वह बच्चों से मिलकर बहुत खुश थीं। उन्होंने कहा था कि वह ठीक हो जाएंगी और फिर से हम सब एक साथ रहेंगे।’’

कोलंचिमनी ने बताया कि राजेश्वरी बोल नहीं पाती थीं और एक ऐप के जरिए अपनी बात कहती थीं। तिरुचिरापल्ली पहुंचने के बाद ही उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया था, ताकि उनकी हालत स्थिर हो पाए।

अस्पताल की व्यवस्था भी सिंगापुर के ‘तैन तॉक सेंग अस्पताल’ (टीटीएसएच) के उनके चिकित्सकीय दल ने ‘एशिया पैसिफिक पैलिएटिव केयर नेटवर्क’ के माध्यम से की थी।

कोलंचिमनी ने कहा, ‘‘ मुझे भरासा नहीं था कि यह सब संभव हो पाएगा। उन्होंने हमें कहा था कि हम 10 जून को जा सकते हैं, लेकिन हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था, क्योंकि कोविड-19 की वजह से स्थिति काफी खराब थी और राजेश्वरी की हालत भी काफी गंभीर थी।’’

तिरुचिरापल्ली पहुंचने के कुछ दिन बाद तक अस्पताल में रहने के बाद राजेश्वरी को वहां से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित उनके घर जाने के लिए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ अचानक वह बेसुध हो गई... जब मैंने देखा तो उनकी नब्ज़ रुक गई थी और चिकित्सकों ने हमें और अतिरिक्त कोशिश ना करने का सुझाव दिया ।’’

वहीं, टीटीएसएच में राजेश्वरी की चिकित्सक डॉ. तरिशिया यूंग ने कहा, ‘‘ चिकित्सकीय दृष्टिकोण से हमें नहीं लगा था कि यह संभव हो पाएगा। राजेश्वरी हर समय अपना फोन अपने पास रखती थीं और भारत में रह रहे अपने बच्चों तथा परिवार की तस्वीरें देखती रहती थीं।’’

उन्होंने कहा कि कैंसर की वजह से राजेश्वरी बोल नहीं पाती थीं, लेकिन उनका इलाज कर रहे चिकित्सकीय दल को पता था कि ‘‘ उसकी आखिरी इच्छा भारत जाने और बच्चों से मिलने की ही है।’’

डॉ. तरिशिया यूंग ने कहा कि राजेश्वरी के ज़ज्बे को देखकर चिकित्सकीय दल ने उनकी आखिरी इच्छा पूरी करने का मन बनाया। परेशानियां कम नहीं थीं। उनकी हालत स्थिर नहीं थी, भारत और देशभर में कोविड-19 का प्रकोप था तथा सिंगापुर से भारत जाने वाली उड़ानें कम और काफी समय के अंतराल पर थीं।

‘एअर इंडिया’, सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और विदेश मंत्रालय की मदद से राजेश्वरी को विमान में जाने की मंजूरी, उसके उड़ान भरने से केवल चार घंटे पहले ही मिली थी।

‘पैलिएटिव’ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं राजेश्वरी की स्थिति बताने एयरलाइन के कार्यालय गए थे। 24 घंटे तक मंजूरी नहीं मिलने के बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय का रुख किया।

डॉ. तरिशिया यूंग ने कहा, ‘‘ उड़ान के रवाना होने से केवल चार घंटे पहले ही अनुमति मिली...वे 48 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण थे। ’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत सभी व्यवस्था की और राजेश्वरी के पति और बहन को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में विमान में क्या करना है। विमान में सीट ना होने पर कुछ अन्य यात्रियों ने राजेश्वरी के पति और उनकी बहन के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी।

कोलंचिमनी ने कहा कि वह उन सभी चिकित्सकों के आभारी हैं, जिन्होंने उस यात्रा को संभव बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

विश्व अधिक खबरें

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद