लाइव न्यूज़ :

सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को आज लगाई जानी थी फांसी, कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Updated: April 29, 2022 11:32 IST

मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दोषी ठहराए गए भारतीय मूल के दाचिनामूर्ति कतैया की फांसी पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। दाचिनामूर्ति कतैया को अप्रैल 2015 में दोषी ठहराया गया था और मौत की सजा सुनाई गई थी।

Open in App

सिंगापुर: सिंगापुर की एक अदालत ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दोषी ठहराए गए भारतीय मूल के एक व्यक्ति की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। अदालत ने गुरुवार को यह आदेश सुनाया। इससे एक दिन पहले ही भारतीय मूल के एक मलेशियाई व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में फांसी की सजा दी गई थी।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार दाचिनामूर्ति कतैया (36) को शुक्रवार को फांसी की सजा दी जानी थी। कतैया और 12 अन्य मौत की सजा के दोषियों ने अटॉर्नी जनरल के चैंबर्स (एजीसी) के खिलाफ एक दीवानी आवेदन दायर किया था और अपने निजी पत्रों के प्रकटीकरण के खिलाफ हर्जाने की मांग की थी। दचिनामूर्ति ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष खुद रखा।

खबर के अनुसार, मामले पर सुनवाई 20 मई को की जाएगी। न्यायमूर्ति एंड्रयू फांग, न्यायमूर्ति जूडिथ प्रकाश और न्यायमूर्ति बेलिंडा एंग अगली तारीख पर विस्तृत आदेश जारी करेंगे। दाचिनामूर्ति कतैया को अप्रैल 2015 में दोषी ठहराया गया था और मौत की सजा सुनाई गई थी।

फैसले के खिलाफ दायर उसकी याचिका को फरवरी 2016 में रद्द कर दिया गया था। जनवरी 2020 में, दाचिनामूर्ति और उसके साथी कैदी गोबी एवेडियन ने न्यायिक प्रक्रिया में ‘‘गैरकानूनी’’ तरीकों का इस्तेमाल करने के आरोपों की जांच पूरी होने तक उनकी फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की थी।

दाचिनामूर्ति ने अप्रैल 2020 में अदालत से कहा था कि उसके और गोबी के कुछ निजी पत्रों की ‘‘अवैध रूप से प्रति बनाई गई और जेल द्वारा उसे एजीसी को दिया गया।’’ ‘कोर्ट ऑफ अपील’ ने अगस्त 2020 में दोनों की अपील खारिज कर दी थी। जून 2021 में कतैया और 12 कैदियों ने एजीसी के खिलाफ एक दीवानी मामला दायर किया।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, वे चाहते थे कि अदालत यह घोषित करे कि एजीसी और सिंगापुर जेल सेवा ने गैरकानूनी तरीके से काम किया। तीन महीने बाद इस आवेदन को वापस ले लिया गया था और कैदियों के तत्कालीन वकील एम रवि को इसकी सुनवाई के दौरान आए कानूनी खर्च के रूप में 10,000 सिंगापुरी डॉलर देने का निर्देश दिया गया था। फरवरी 2022 में 13 कैदियों ने नई अपील दाखिल की, जिस पर अभी तक फैसला नहीं किया गया है।

टॅग्स :सिंगापुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतप्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत ने गायक जुबिन गर्ग को सिंगापुर में दिया था जहर?, बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड चुस्कीZubeen Garg Death Case: NEIF महोत्सव के आयोजक और प्रबंधक दिल्ली में गिरफ्तार, जुबिन गर्ग मौत मामले में आरोपियों को गुवाहाटी लाया गया

बॉलीवुड चुस्कीZubeen Garg Death: सिंगापुर से दिल्ली लाया जाएगा जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर, फिर गुवाहाटी ले जाएंगे सीएम हिमंत

बॉलीवुड चुस्कीZubeen Garg Death: सिंगर जुबिन गर्ग की सिंगापुर में मौत हादसा या साजिश? असम सरकार कराएंगी जांच, सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा ने दिया अपडेट

बॉलीवुड चुस्कीकौन थे जुबिन गर्ग?, ‘...या अली’ और ‘जाने क्या चाहे मन बावरा...’ गानों को अपनी आवाज़ देने वाले

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका