सिंगापुर: नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

By भाषा | Updated: February 8, 2021 16:22 IST2021-02-08T16:22:01+5:302021-02-08T16:22:01+5:30

Singapore: A person of Indian origin jailed for promoting racial discrimination | सिंगापुर: नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

सिंगापुर: नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

सिंगापुर, आठ फरवरी सिंगापुर में नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप में 52 वर्षीय एक भारतीय मूल के व्यक्ति को सोमवार को दो सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई।

मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार उक्त व्यक्ति ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी देश में मलय लोगों को हाशिये पर रखना चाहती है।

स्ट्रेट्स टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार सिराजुदीन अब्दुल मजीद को नस्लीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने और नस्ल के आधार पर दो समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का दोषी पाया गया।

खबर में कहा गया कि शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के दो अन्य आरोपों में भी मजीद को दोषी पाया गया।

पिछले साल मजीद ने 12 और 13 जून को तीन लोगों को संदेश भेजे थे जिनमें दावा किया गया था कि सत्तारूढ़ पार्टी “मलय समुदाय को अल्पसंख्यक से भी नीचे का दर्जा देना चाहती है” और देश के मूल निवासी मलय समुदाय के लोगों के बीच अन्य नस्ल के लोगों की घुसपैठ कराना चाहती है।

उन्होंने इन संदेशों को अन्य लोगों से साझा करने के लिए कहा था। इनमें से एक व्यक्ति ने बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore: A person of Indian origin jailed for promoting racial discrimination

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे