अगर पीएमएल-एन अगला आम चुनाव जीतती है तो नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे: शहबाज शरीफ

By मनाली रस्तोगी | Published: July 31, 2023 04:02 PM2023-07-31T16:02:06+5:302023-07-31T16:03:49+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी पीएमएल-एन अगले आम चुनाव में विजयी होती है तो उनके बड़े भाई नवाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Shehbaz Sharif Says Nawaz Sharif To Be Pakistan Prime Minister If PML-N Wins Next General Elections | अगर पीएमएल-एन अगला आम चुनाव जीतती है तो नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे: शहबाज शरीफ

(फाइल फोटो)

Highlightsशहबाज शरीफ कहा कि 2019 से लंदन में रह रहे उनके बड़े भाई अगले कुछ सप्ताह में देश लौटेंगे।उन्होंने कहा कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटने पर कानून का सामना करेंगे।नवाज शरीफ को देश के उच्चतम न्यायालय ने 2017 में अयोग्य घोषित कर दिया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि यदि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन)आगामी आम चुनाव में सत्ता में लौटती है तो पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री हेांगे। शहबाज ने 'जियो न्यूज' के एक कार्यक्रम में रविवार को कहा कि 2019 से लंदन में रह रहे उनके बड़े भाई अगले कुछ सप्ताह में देश लौटेंगे। 

उन्होंने कहा कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ (73) पाकिस्तान लौटने पर कानून का सामना करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर तैयार की गई एक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकीय कारणों से विदेश भेजा गया था। 

नवाज शरीफ को देश के उच्चतम न्यायालय ने 2017 में अयोग्य घोषित कर दिया था। वह 2018 में 'पनामा पेपर' मामले में न्यायालय के फैसले के बाद सार्वजनिक पद संभालने के लिए आजीवन अयोग्य हो गए। लाहौर उच्च न्यायालय से चिकित्सकीय आधार पर चार सप्ताह की जमानत मिलने के बाद लंदन रवाना होने से पहले नवाज शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की जेल की सजा काट रहे थे। 

शहबाज ने कहा कि 12 अगस्त की आधी रात 12 बजे कार्यकाल पूरा होने से कुछ दिन पहले नेशनल असेंबली (एनए) के भंग होने की अधिसूचना राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेजी जाएगी। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि पीएमएल-एन आम चुनावों में सहयोगी दलों के साथ सीटों के समायोजन का प्रयास करेगी। 

उन्होंने कहा कि पार्टी उन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां आम सहमति नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों, पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज के साथ विचार-विमर्श के बाद कार्यवाहक व्यवस्था पर सहमति बनायी जाएगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Shehbaz Sharif Says Nawaz Sharif To Be Pakistan Prime Minister If PML-N Wins Next General Elections

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे