म्यामां में अपदस्थ सत्तारूढ़ पार्टी का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 5, 2021 16:40 IST2021-02-05T16:40:11+5:302021-02-05T16:40:11+5:30

Senior leader of deposed ruling party arrested in Myanmar | म्यामां में अपदस्थ सत्तारूढ़ पार्टी का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

म्यामां में अपदस्थ सत्तारूढ़ पार्टी का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

यंगून, पांच फरवरी (एपी) म्यामां में सैन्य शासन ने अपदस्थ की गई सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता विन ह्तीन को गिरफ्तार कर लिया है जो लंबे समय से अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के विश्वासपात्र रहे हैं।

इस बीच, तख्तापलट के खिलाफ देशभर में अब भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

ह्तीन ने सोमवार को हुए तख्तापलट के खिलाफ लोगों से अवज्ञा आंदोलन करने का आह्वान किया था।

सू ची की पार्टी ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ के प्रवक्ता क्यी तो ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर कहा कि 79 वर्षीय ह्तीन को यंगून स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया और उन्हें राजधानी नेपीता ले जाया गया है।

‘असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ नामक संगठन के अनुसार सेना ने कम से कम 133 अधिकारियों या सांसदों तथा नागरिक समाज से जुड़े 14 लोगों को हिरासत में लिया है।

ह्तीन ने शुक्रवार सुबह बीबीसी रेडियो से कहा कि उन्हें राजद्रोह के आरोप में हिरासत में लिया जा रहा है जिसमें उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे (सैन्य शासन) मेरी बात को पसंद नहीं करते। वे मेरी बात से भयभीत हैं।’’

सेना के कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच चिकित्साकर्मियों ने घोषणा की है कि वे सैन्य सरकार के लिए काम नहीं करेंगे। बृहस्पतिवार को हजारों लोगों ने राजधानी नेपीता में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior leader of deposed ruling party arrested in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे