अफगानिस्तान: भारत ने तेज किया रेस्क्यू ऑपरेशन, काबुल से भारतीयों को लेकर आज रात लौटेगा एयर इंडिया का विमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2021 18:14 IST2021-08-15T18:08:17+5:302021-08-15T18:14:16+5:30

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी आतंकियों की एंट्री के बाद भारतीय उच्चायोग ने काबुल में अपना रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है. खबर है कि एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल से सभी  भारतीयों को लेकर आज रात दिल्ली वापस लौटेगी.

Security and boarding processes of an Air India flight are underway at Kabul airport in Afghanistan. The flight will return to Delhi tonight with a full load of passengers | अफगानिस्तान: भारत ने तेज किया रेस्क्यू ऑपरेशन, काबुल से भारतीयों को लेकर आज रात लौटेगा एयर इंडिया का विमान

अफगानिस्तान: भारत ने तेज किया रेस्क्यू ऑपरेशन, काबुल से भारतीयों को लेकर आज रात लौटेगा एयर इंडिया का विमान

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी आतंकियों की एंट्री के बाद भारतीय उच्चायोग ने काबुल में अपना रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है. खबर है कि एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल से सभी  भारतीयों को लेकर आज रात दिल्ली वापस लौटेगी. एयर इंडिया के इस विमान के सभी सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं और एयरपोर्ट पर भारतीयों का चेक-इन शुरू है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एयर इंडिया की आखिरी उड़ान है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फ्लाइट आज रात नई दिल्ली पहुंचेगी. बता दें कि तालिबानी आतंकियों के चलते सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट को उड़ान भरनी थी लेकिन आतंकी हमलों के चलते सप्ताह में तीन बार एयरलाइन की उड़ान पर संशय की स्थिति बनी हुई है. वहीं काबुल के लिए एक चार्टर उड़ान आज रद्द कर दी गई है. इन सब के बीच खबर है कि एयर इंडिया का विमान सभी यात्रियों को लेकर आज रात दिल्ली पहुंचेगा.

वहीं इससे पहले तालिबान आतंकवादियों ने आज अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर भी कब्जा कर लिया. तालिबान के बढ़ते आतंकी प्रभाव को देखते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी अपना रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर लिया है. अमेरिका ने राजधानी काबुल में अपने दूतावास से राजनयिकों को हेलीकॉप्टर से निकाला.

वहीं दूसरी ओर खबर है कि तालिबानी आतंकियों के लीडर्स और अफगानिस्तान के वरिष्ठ राजनेताओं के बीच सत्ता-हस्तांतरण के लिए बैठक हो रही है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सुरक्षाबलों से राजधानी में कानून-व्यवस्थान बनाए रखने की अपील की है. 

 

Web Title: Security and boarding processes of an Air India flight are underway at Kabul airport in Afghanistan. The flight will return to Delhi tonight with a full load of passengers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे