अमेरिका-चीन मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और हिना रब्बानी के बीच खुफिया बातचीत हुई लीक: रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2023 07:23 AM2023-05-01T07:23:36+5:302023-05-01T07:42:35+5:30

लीक मेमो के मुताबिक, पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का तर्क है कि अमेरिका के साथ पाकिस्तानी साझेदारी को बनाए रखना अंततः चीन के साथ अपनी ‘‘वास्तविक रणनीतिक’’ साझेदारी के पूर्ण लाभों से समझौता करने जैसा होगा।

Secret talks between pakistan PM Sharif and Hina Rabbani on US-China issue leaked Report | अमेरिका-चीन मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और हिना रब्बानी के बीच खुफिया बातचीत हुई लीक: रिपोर्ट

फोटो सोर्स: Twitter/ ANI

Highlightsअमेरिका-चीन मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की खुफिया बातचीत लीक हुई है। यह खुफिया बातचीत पाक पीएम शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच हुई थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह बातचीत कैसे लीक हुई है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी कनिष्ठ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच विदेश नीति के मामलों पर हुई बातचीत से जुड़े अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक हो गए हैं। मीडिया में रविवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि ये खुफिया दस्तावेज कैसे लीक हुए है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

लीक मेमो में क्या खुलासा हुआ है

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से जुड़े एक आंतरिक मेमो में खार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान को पश्चिम के ‘‘तुष्टिकरण’’ का संकेत देने से बचना चाहिए। लीक मेमो के मुताबिक, खार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अब क्षेत्रीय पड़ोसी चीन और अमेरिका के मुद्दों को लेकर ‘‘मध्य मार्ग’’ इस्तेमाल करने का प्रयास नहीं कर सकता है। 

ये दस्तावेज कैसे हुए लीक इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है

मेमो के मुताबिक, खार का तर्क है कि अमेरिका के साथ पाकिस्तानी साझेदारी को बनाए रखना अंततः चीन के साथ अपनी ‘‘वास्तविक रणनीतिक’’ साझेदारी के पूर्ण लाभों से समझौता करने जैसा होगा। वाशिंगटन पोस्ट द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि बिना तारीख वाले इस दस्तावेज तक अमेरिका ने कैसे पहुंच हासिल की है। 
 

Web Title: Secret talks between pakistan PM Sharif and Hina Rabbani on US-China issue leaked Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे