वॉशिंगटन:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। इसके बावजूद अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची (Anthony Fauci) का मानना है कि देश कोरोना वायरस के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा है, जहां कोविड-19 एक संभालने योग्य बीमारी होगी। यही नहीं, उन्होंने ओमिक्रॉन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
हम कोरोना वायरस को मिटाने के रास्ते पर नहीं हैं: एंथनी फाउची
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को फिलहाल तो खत्म करना वास्तविक नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि करीब-करीब हर व्यक्ति तक अपनी असाधारण, अभूतपूर्व क्षमता के साथ ओमिक्रॉन पहुंच रहा है। अपनी बात को जारी रखते हुए फाउची ने कहा कि हम कोरोना वायरस को मिटाने के रास्ते पर नहीं हैं, जिसके तीन कारण हैं। वायरस की संक्रामकता, नए वैरिएंट में म्यूटेट होने की प्रवृत्ति और बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन ना होना इसके मुख्य कारण हैं।
टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो गई है
एंथनी फाउची का ये भी कहना है कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन ले लिया है और अप टू डेट हैं वो इस भयानक नतीजों से बचे हुए हैं, लेकिन यह बात भी सच है कि टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो गई है। हालांकि, जिस तरह से ओमिक्रॉन के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, उससे यही कयास लगाए जा सकते हैं कि जल्द ही देश एक ऐसे फेज में एंट्री करने वाला है जहां वायरस के खिलाफ लोगों में पर्याप्त सुरक्षा होगी और साथ ही पर्याप्त दवाएं मौजूद होंगी ताकि जब कोई व्यक्ति संक्रमित हो और वह ज्यादा जोखिम वाले समूह में हो तो उसका इलाज करना आसान हो।
एंथनी फाउची ने आगे कहा, "जब हम वहां पहुंचते हैं, तो वह संक्रमण होता है, और हम अभी उसी की दहलीज पर हो सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि देश में वर्तमान में एक दिन में लगभग एक मिलियन संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं। लगभग 150,000 लोग अस्पताल में हैं और इससे अधिक 1,200 रोजाना मौतें हो रही हैं, मगर "हम उस बिंदु पर नहीं हैं।"