लाइव न्यूज़ :

शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची बोले- अमेरिका COVID संग रहने की 'दहलीज' पर पहुंचने वाला है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 12, 2022 11:41 IST

कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि अमेरिका कोविड-19 के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा है, जहां ये एक संभालने योग्य बीमारी होगी।

Open in App
ठळक मुद्देएंथनी फाउची का कहना है कि टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो गई है।अमेरिका में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।अमेरिकी वैज्ञानिक का कहना है कि नए वैरिएंट में म्यूटेट होने की प्रवृत्ति है।

वॉशिंगटन:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। इसके बावजूद अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची (Anthony Fauci) का मानना है कि देश कोरोना वायरस के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा है, जहां कोविड-19 एक संभालने योग्य बीमारी होगी। यही नहीं, उन्होंने ओमिक्रॉन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

हम कोरोना वायरस को मिटाने के रास्ते पर नहीं हैं: एंथनी फाउची

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को फिलहाल तो खत्म करना वास्तविक नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि करीब-करीब हर व्यक्ति तक अपनी असाधारण, अभूतपूर्व क्षमता के साथ ओमिक्रॉन पहुंच रहा है। अपनी बात को जारी रखते हुए फाउची ने कहा कि हम कोरोना वायरस को मिटाने के रास्ते पर नहीं हैं, जिसके तीन कारण हैं। वायरस की संक्रामकता, नए वैरिएंट में म्यूटेट होने की प्रवृत्ति और बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन ना होना इसके मुख्य कारण हैं। 

टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो गई है

एंथनी फाउची का ये भी कहना है कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन ले लिया है और अप टू डेट हैं वो इस भयानक नतीजों से बचे हुए हैं, लेकिन यह बात भी सच है कि टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो गई है। हालांकि, जिस तरह से ओमिक्रॉन के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, उससे यही कयास लगाए जा सकते हैं कि जल्द ही देश एक ऐसे फेज में एंट्री करने वाला है जहां वायरस के खिलाफ लोगों में पर्याप्त सुरक्षा होगी और साथ ही पर्याप्त दवाएं मौजूद होंगी ताकि जब कोई व्यक्ति संक्रमित हो और वह ज्यादा जोखिम वाले समूह में हो तो उसका इलाज करना आसान हो।

एंथनी फाउची ने आगे कहा, "जब हम वहां पहुंचते हैं, तो वह संक्रमण होता है, और हम अभी उसी की दहलीज पर हो सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि देश में वर्तमान में एक दिन में लगभग एक मिलियन संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं। लगभग 150,000 लोग अस्पताल में हैं और इससे अधिक 1,200 रोजाना मौतें हो रही हैं, मगर "हम उस बिंदु पर नहीं हैं।"

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)कोरोना वायरसCoronaअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका