सऊदी अरब मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन करेगा

By भाषा | Published: May 15, 2021 05:37 PM2021-05-15T17:37:18+5:302021-05-15T17:37:18+5:30

Saudi Arabia will organize a meeting of foreign ministers of Muslim countries | सऊदी अरब मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन करेगा

सऊदी अरब मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन करेगा

दुबई, 15 मई (एपी) सऊदी अरब ने रविवार को इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलायी है। इस बैठक में फलस्तीन के खिलाफ इजराइल के आक्रामक अभियान के विषय पर चर्चा होगी।

सऊदी अरब 57 देशों के इस्लामी सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का डिजिटल तरीके से आयोजन करेगा।

ओआईसी ने शनिवार को बताया कि इस बैठक में फलस्तीनियों के खिलाफ इजराइल की हिंसक कार्रवाई और खासकर यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ इजराइल पुलिस के बल प्रयोग के विषय पर चर्चा होगी।

ओआईसी का मुख्यालय सऊदी अरब में है। इस संगठन में ईरान, तुर्की, इंडोनेशिया और मुस्लिम बहुल राष्ट्र शामिल हैं।

पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद पर यहूदी उग्रवादियों के हमले के जवाब में 51 साल पहले ओआईसी का गठन हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saudi Arabia will organize a meeting of foreign ministers of Muslim countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे