कोविड-19 के मद्देनजर क्यूबेक में शनिवार से रात्रि कर्फ्यू

By भाषा | Updated: January 10, 2021 18:09 IST2021-01-10T18:09:54+5:302021-01-10T18:09:54+5:30

Saturday night curfew in Quebec in view of Kovid-19 | कोविड-19 के मद्देनजर क्यूबेक में शनिवार से रात्रि कर्फ्यू

कोविड-19 के मद्देनजर क्यूबेक में शनिवार से रात्रि कर्फ्यू

क्यूबेक सिटी (कनाडा), 10 जनवरी (एपी) कोरोना वायरस संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिहाज से क्यूबेक में शनिवार से रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है।

इस सप्ताह के शुरू में नियमों की घोषणा करते हुए प्रीमियर फ्रांसवा लेगॉल्त ने कहा कि लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाना जरूरी है क्योंकि इसी कारण संक्रमण तेजी से फैला है। कनाडा के फ्रेंच भाषी इस प्रांत की आबादी 84 लाख से ज्यादा है।

लेगाल्त ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हालात नाजुक हैं और आपात कदम उठाने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अस्पताल कोविड-19 मरीजों से भर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग आईसीयू में अपने जीवन के लिए जूझ रहे हैं। हर रोज बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है।’’

नियमों के अनुसार, अगले चार सप्ताह तक रात आठ बजे से सुबह पांच बजे के बीच बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस सवाल कर सकती है या उनपर 6000 कनाडाई डॉलर का जुर्माना लगा सकती है।

हालांकि, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, कुत्ते को घुमाने और डॉक्टर से मिलने सहित अन्य चिकित्सा कारणों से लोगों को बाहर निकलने की अनुमति है।

इस कर्फ्यू का काफी लोग विरोध कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saturday night curfew in Quebec in view of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे