लाइव न्यूज़ :

सलमान रश्दी की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर से हटाए गए, ईरान ने हमले में अपनी संलिप्त्ता से इनकार किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2022 15:05 IST

मुंबई में जन्मे लेखक को शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक कट्टरपंथी ने चाकू मार दी थी। अमेरिकी प्रशासन ने इस घटना को लक्षित, बिना किसी उकसावे के और पूर्व नियोजित हमला बताया है।

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई में जन्मे लेखक को शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक कट्टरपंथी ने चाकू मार दी थीप्रख्यात लेखक सलमान रश्दी अब वेंटीलेटर पर नहीं हैं और बात भी कर रहे हैं।

 न्यूयॉर्कः प्रख्यात लेखक सलमान रश्दी की पूर्व पत्नी पद्मा लक्ष्मी और लेखक के एजेंट ने रविवार को बताया कि उनकी हालत पहले से बेहतर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। लक्ष्मी ने ट्वीट किया है, ‘चिंता कुछ कम हुई है, सलमान रश्दी शुक्रवार के दु:स्वपन से उबर रहे हैं। चिंतित हूं, शब्द नहीं मिल रहे हैं, लेकिन अब राहत की सांस ले सकते हैं। उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’ रश्दी की चेन्नई में जन्मी पद्मा लक्ष्मी से शादी 2004 में हुई थी और उन्होंने 2007 में तलाक ले लिया था। पेशे से लेखिका और लोकप्रिय टीवी शो ‘टॉपशेफ’ की होस्ट लक्ष्मी (51) रश्दी की चौथी पत्नी थीं।

इस बीच ईरान की सरकार के एक अधिकारी ने लेखक रश्दी पर हुए हमले में तेहरान का हाथ होने की बात से सोमवार को इनकार कर दिया। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा, हमें नहीं लगता कि अमेरिका में सलमान रश्दी पर हुए हमले को लेकर उनके तथा उनके समर्थकों के अलावा किसी और को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

मुंबई में जन्मे लेखक को शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक कट्टरपंथी ने चाकू मार दी थी। अमेरिकी प्रशासन ने इस घटना को लक्षित, बिना किसी उकसावे के और पूर्व नियोजित हमला बताया है। प्रख्यात लेखक सलमान रश्दी अब वेंटीलेटर पर नहीं हैं और बात भी कर रहे हैं। उन पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क में चाकू से हमला हुआ था। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, रश्दी के एजेंट एंड्रयू विली ने कहा, ‘‘उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। स्वस्थ होने में समय लगेगा; चोट गंभीर है, लेकिन उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।’’

विवादास्पद लेखक रश्दी को ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’’ लिखने के बाद वर्षों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा था। उन्हें न्यूजर्सी के 24-वर्षीय निवासी हादी मतार ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक कार्यक्रम में चाकू मार दिया था। चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष माइकल हिल ने शनिवार रात को ट्वीट किया, ‘‘सलमान रश्दी अब वेंटीलेटर पर नहीं हैं और बातचीत कर रहे हैं। सभी लोग दुआएं कर रहे हैं।’’

रश्दी के एजेंट एंड्रयू विली ने भी अमेरिकी मीडिया में इस खबर की पुष्टि की। मतार द्वार चाकू घोंपे जाने के बाद रश्दी (75) को वेंटीलेटर पर रखा गया था। इससे पहले शनिवार को मतार ने अदालत में पेश होने के दौरान हत्या के प्रयास के आरोप स्वीकार नहीं किए और उसे जमानत देने से इनकार कर दिया गया। मतार पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है, लेकिन उसने आरोप स्वीकार नहीं किए हैं। जिस वक्त उसे अदालत में पेश किया गया वह काली और सफेद धारियों का जम्पसूट पहने हुए था। चौटाउक्वा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जैसन स्मिथ ने अदालत में रश्दी की चोटों की जानकारी दी। लेखक को उनकी गर्दन के दाएं ओर चाकू लगने के तीन घाव, पेट में चाकू लगने के चार घाव, दायीं आंख और सीने पर घाव तथा दायीं जांघ पर घाव हुआ है।

स्मिथ ने आरोप लगाया, ‘‘यह श्रीमान रश्दी पर लक्षित, बिना उकसावे का और पूर्व नियोजित हमला था।’’ मतार अगर इन आरोपों में दोषी पाया जाता है तो उसे 32 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। दुनियाभर के नेता और साहित्य जगत के लोग इस हमले से स्तब्ध हैं तथा उन्होंने इसकी निंदा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वह और प्रथम महिला जिल बाइडन लेखक पर ‘‘विद्वेषपूर्ण’’ हमले के बारे में जानकर ‘‘स्तब्ध और दुखी’’ हैं। बाइडन ने कहा, ‘‘सलमान रश्दी मानवता के प्रति अपनी गहरी समझ, कहानी बयां करने की अपनी बेजोड़ कला, निर्भीकता, जरूरी चीजों के लिए खड़े होने और सार्वभौमिक आदर्शों के लिए जाने जाते हैं । उनमें बिना डर के अपने विचारों को साझा करने की शक्ति है। ये गुण किसी भी स्वतंत्र एवं मुक्त समाज की नींव हैं। आज हम रश्दी तथा अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े सभी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अमेरिकी मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुन: दोहराते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी अमेरिकियों और दुनियाभर में लोगों के साथ उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। मैं प्राथमिक चिकित्सा कर्मियों और बहादुर लोगों का आभारी हूं, जो रश्दी की मदद करने और हमलावर को काबू में करने के लिए तुरंत हरकत में आए।’’ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह रश्दी पर हमले के बारे में जानकार ‘‘स्तब्ध’’ हैं। उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘महासचिव प्रख्यात उपन्यासकार सलमान रश्दी पर हमले के बारे में जानकार स्तब्ध हैं। हिंसा किसी भी रूप में बोले या लिखे गए शब्दों का जवाब नहीं है।’’

ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रुहल्ला खमेनी ने रश्दी की किताब ‘द सैटनिक वर्सेज’ के लिए उनकी मौत का आह्वान करते हुए 1989 में एक फतवा जारी किया था, जिसके बाद रश्दी वर्षों तक पुलिस सुरक्षा में रहे। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि अभियोजकों के अनुसार, रश्दी पर तकरीबन 10 वार किए गए। रश्दी पर हमला पूर्व नियोजित था। मतार हमला करने के लिए बस से यात्रा करके आया था तथा उसने कार्यक्रम का पास खरीदा था। 

टॅग्स :Salman RushdieAmerica
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका