लाइव न्यूज़ :

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

By भाषा | Updated: April 14, 2021 20:16 IST

Open in App

मास्को, 14 अप्रैल (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली। इससे तीन सप्ताह पहले उन्होंने पहली खुराक ली थी।

उन्होंने ‘रशियन ज्योग्राफिकल सोसाइटी’ के एक सत्र में डिजिटल माध्यम से भाग लेते हुए कहा, “अभी इस हॉल में प्रवेश करने से पहले मैंने भी टीके की दूसरी खुराक ली। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है।”

राष्ट्रपति ने संवाददाताओं को बताया कि दूसरी खुराक लेने के बाद उन्हें किसी तरह के प्रतिकूल प्रभाव का अनुभव नहीं हो रहा है। पुतिन ने कहा, “जैसा कि आप देख रहे हैं, सबकुछ सामान्य है, कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं।” उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि पहला टीका लगवाने के बाद उन्होंने “अच्छी प्रतिरोधी प्रतिक्रिया” विकसित कर ली है।

पुतिन को 23 मार्च को टीके की पहली खुराक लगी थी। टीका लगवाते हुए उनकी तस्वीरें तब भी सामनें नहीं आई थीं और क्रेमलिन (राष्ट्रपति कार्यालय) ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि रूस में इस्तेमाल के लिये स्वीकृत तीन टीकों में से कौन सा राष्ट्रपति को लगाया गया है।

रूस में कोविड-19 के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद पुतिन ने टीका लगवाया था- जिसकी वजह से लोगों ने हैरानी भी जताई थी। कुछ आलोचकों ने तो यह तक कहा था कि इससे जनता में टीकों को लेकर पहले से मौजूद हिचकिचाहट और बढ़ रही है।

रूसी अधिकारियों ने देश में निर्मित तीन टीकों- स्पूतनिक वी, एपीवैककोरोना और कोवीवैक- को मंजूरी दी है। इन तीनों को ही अग्रिम चरणों के परीक्षण पूरा होने से पहले ही मंजूरी दे दी गई थी और विशेषज्ञों का कहना है कि स्थापित वैज्ञानिक नियमों के आधार पर इनका सुरक्षित व प्रभावी होना सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।

ब्रिटिश स्वास्थ्य विज्ञान पत्रिका लैंसट ने हालांकि फरवरी में प्रकाशित एक लेख में बताया था कि स्पूतनिक वी 91 प्रतिशत प्रभावी है और टीका लगवा चुके लोगों को कोविड-19 के गंभीर प्रभावों से बचाती प्रतीत होती है हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि टीका बीमारी के प्रसार को रोक सकता है या नहीं। दो अन्य टीकों की प्रभाव क्षमता के बारे में कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसीरीज पर 3-0 से कब्जा, 2 मैच बाकी?, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन को किया बाहर, इन खिलाड़ियों को मौका, स्मिथ सभालेंगे कप्तानी

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

क्रिकेटमिनी नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा, मैक्सवेल की जगह लेंगे कूपर कॉनोली, कहा-गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए तैयार 

क्रिकेटमहिला क्रिकेटरों को प्रतिदिन 50,000 से 60,000 रुपये, अंपायरों और मैच रेफरी को प्रति मैच 2.5 लाख से 3 लाख रुपये?, नए साल पहले BCCI मेहरबान?, फीस में 2.5 गुना बढ़ोतरी

पूजा पाठPanchang 23 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

विश्व अधिक खबरें

विश्वBondi Beach attack: नफरत की आग में घी किसने डाला?, 45 दिनों में यहूदी विरोधी 365 से ज्यादा घटनाएं

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

विश्वBangladesh Political Crisis: उस्मान हादी की हत्या के बाद, जातीय श्रमिक शक्ति नेता मोतालेब शिकदर को सिर पर मारी गई गोली

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक