लाइव न्यूज़ :

मिसाइल हमले से जमीन पर गिरा रूस का हेलीकॉप्टर आग के गोले में हुआ तब्दील, यूक्रेन ने शेयर किया हैरतअंगेज वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: March 6, 2022 09:09 IST

Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच एक वीडियो यूक्रेन की सेना की ओर से जारी किया गया है। इसमें एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया गया है।

Open in App

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। युद्ध में रूस का पलड़ा भारी है। इसके बावजूद यूक्रेन बड़े पैमाने पर रूसी सैनिकों को नुकसान पहुंचाने का दावा करता रहा है। यूक्रेन के अनुसार उसने करीब 10 हजार रूसी सैनिकों को अब तक मारा है। साथ ही कई रक्षा उपकरणों और हथियारों को भी नुकसान पहुंचाने की बात यूक्रेन ने कही है। इस बीच यूक्रेन की सेना की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया गया है।

यूक्रेन की ओर से जारी हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के कार्यालय के सामरिक संचार विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज से शनिवार सुबह यह वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में दिखता है कि एक हेलीकॉप्टर उड़ता हुआ जा रहा है, इसी दौरान एक मिसाइल सामने से आते हुए उसे मारता है। इसके बाद धुएं के गुबार के साथ हेलीकॉप्टर नीचे कुछ दूर खेत में गिरता है और फिर भयंकर आग की लपटें भी वहां नजर आती हैं।

कुछ लोगों ने अनुमान लगाया है कि हेलीकॉप्टर कामोव Ka -50 'ब्लैक शार्क' है, जिसे 'वेयरवोल्फ' भी कहा जाता है। यह एक रूसी सिंगल-सीटर हाई परफॉरमेंस कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है। इसमें दिन और रात में उड़ान की क्षमता है। इसके साथ हवाई लक्ष्यों से बचने सहित वायु रक्षा हथियारों से भी लैस रहता है। वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि यह वास्तव में एक एमआई -24 हेलीकॉप्टर हो सकता है। 

रूस परमाणु संयंत्रों पर कब्जा कर रहा: यूक्रेन

दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि रूसी बल यूक्रेन के दो परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर चुके हैं और वे तीसरे संयंत्र की ओर बढ़ रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि मौजूदा समय में माइकोलाइव के उत्तर में करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित युझनौक्रेंस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है।

जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों से रूस के तेल एवं गैस क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने और क्रेडिट कार्ड सुविधा को निरस्त करने की अपील की है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करीब ढाई घंटे चली। बेनेट के कार्यालय ने दोनों नेताओं की रूसी राष्ट्रपति कार्यालय में हुई मुलाकात की पुष्टि की है। ये मुलाकात कुछ दिन पहले दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद हुई है।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादरूसयूक्रेनहेलीकॉप्टरइजराइलनफ्ताली बेनेटव्लादिमीर पुतिनवोलोदिमीर जेलेंस्की
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका