कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। इस बीच कीव स्थित भारतीय दूतावास लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों और उनके परिजनों के लिए नई एडवाइजरी जारी कर रहा है। ऐसे में दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यूक्रेन की राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके साथ ही, भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर लिखा, "कीव में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा दिया गया है। सभी छात्रों को पश्चिमी भागों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन जाने की सलाह दी जाती है। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है।"
बता दें कि भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में सहायता के लिए एक समर्पित ट्विटर हैंडल की स्थापना की है। इस ट्विटर अकाउंट में उन सभी देशों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं यूक्रेन से अपनी सीमा साझा करते हैं। ऐसे में अकाउंट पर हंगरी, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाक गणराज्य के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं।
मालूम हो, यूक्रेन की नाटो से बढ़ती निकटता पर महीनों के तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया। फिलहाल, रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के चलते यूक्रेन में अभी भी हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। ऐसे में कई भारतीयों ने मदद के लिए अपील की है। सोशल मीडिया पर भूमिगत बंकरों और बम आश्रयों से तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जहां वे रूसी बमों और मिसाइलों से पनाह लिए हुए हैं।