Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के संघर्ष के बीच दुनिया के कई देश यूक्रेन के साथ दिखाई दे रहे हैं। देश ही नहीं दुनिया कई बड़ी संस्था और कपंनियों ने भी यूक्रेन के दर्द को अपना दर्द समझा है और उसकी मदद के लिए सामने आए है। ऐसा ही एक और मदद सामने आया है जहां अमेरिकी कंपनी Airbnb Inc ने यूक्रेन के नागिरकों के लिए फ्री में रहने का इंतेजाम किया है। Airbnb Inc ने कहा है कि वह यूक्रेन से आए लोगों को अपने सेवा के अंदर दर्ज हुए घरों में मुफ्त में रहने का मौका देगा। आपको बता दें कि यूक्रेन में हालात नाजुक हैं इसके कारण कई लोग वहां से पलायन कर रहे हैं।
क्या कहा कंपनी ने
रॉयटर्स के मुताबिक, Airbnb Inc के CEO ब्रायन चेसकी का कहना है Airbnb और airbnb.org एक योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत कंपनी रूस के हमले के कारण यूक्रेन से आए 100,000 शरणार्थियों को मुफ्त में रहने के लिए घर देगी। हालांकि इस पर अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी कब, कहां और कैसे युक्रेन से आए शरणार्थियों को यह सुविधा फ्री में देगी। आपको बता दें कि Airbnb Inc होटल के तरज पर बाहर से आए लोगों को रूम देता है जिसके बदले में मकान मालिकों की वालों अच्छी कमाई होती है। इस कमाई या यह कह ले कि हर बुकिंग का कुछ हिस्सा कमिशन के तौर पर रखता है। अगर Airbnb Inc यह सुविधा देता है तो इससे 100,000 यूक्रेनी शरणार्थियों को घर मिल जाएगा जो रूसी हमले के कारण बेघर हो गए है।
यूक्रेन में मौजूजा हालात
आपको बता दें कि यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कितने जवान हताहत हुए हैं। रूस ने दावा किया है कि उसके बल केवल यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं और यूक्रेन के आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को केवल यह स्वीकार किया कि रूसी सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन उसने उनकी संख्या नहीं बताई।