मास्को: समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने बताया कि रूस की जांच समिति के अनुसार, वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। समिति द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर प्राप्त सभी दस अवशेषों को फोरेंसिक परीक्षण के बाद पहचाना गया।
Wagner Chief Yevgeny Prigozhin's Death: रूस ने वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत की पुष्टि की
By रुस्तम राणा | Updated: August 27, 2023 16:53 IST