लाइव न्यूज़ :

रूस का दावा, सेना ने क्रूज मिसाइलों की मदद से यूक्रेन के सैन्य ढांचे को तबाह कर दिया है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 26, 2022 14:07 IST

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने बताया कि रूसी सेना के हमले में यूक्रेन के 820 से अधिक सैन्य ठिकानों और यांत्रिकी को नष्ट कर दिया है, जिसमें 14 हवाई क्षेत्र, 48 रडार स्टेशन और 24 एस-300 और विमान भेदी मिसाइल प्रणाली शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरूस का दावा सेना के इस हमले में केवल यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है दागे गये मिसाइलों की रेंज से यूक्रेन के रिहायशी इलाकों और सामाजिक संस्थाओं के दूर रखा गयावहीं यूक्रेन का कहना है कि रूसी सैन्य हमले में उसके रिहायशी इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा है

मास्को:रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर सामरिक दबाव कायम करने के लिए महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर हवा और समुद्र से क्रूज मिसाइलों के जरिये भारी बमबारी की है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने यह जानकारी देते हुए कहा, "देर रात रूसी सशस्त्र सेनाओं ने यूक्रेन के महत्वपूर्ण सैन्य अड्डों पर हवा और समुद्र के जरिये कई क्रूज मिसाइलों को दागा है।"

उन्होंने कहा कि रूसी सेना के इस हमले में केवल यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया और दागे गये मिसाइलों की रेंज से युक्रेन के रिहायशी इलाकों और सामाजिक संस्थाओं के दूर रखा गया और उन्हें इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

रूस की ओर यह दावा ऐसे समय में आया है, जब कहा जा रहा है कि रूसी मिसाइलों के हमले में यूक्रेन के रिहायशी इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है और नागरिक क्षेत्र भी रूसी हमले से बुरी तरह से प्रभावित हैं।

यूक्रेन हमले के तीसरे दिन जंग के जमीनी हालात की जानकारी देते हुए मास्को में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने इसके साथ यह भी कहा कि रूसी सैनिकों ने आगे बढ़ते हुए यूक्रेन के दक्षिणपूर्वी शहर मेलिटोपोल पर "पूर्ण नियंत्रण" कर लिया है।

प्रवक्ता कोनाशेनकोव ने कहा, "रूसी सैनिक हमले के दौरान सामान्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और साथ ही यूक्रेन की विशेष सेवाओं और जारी रखने के सारे उपाय कर रहे हैं।"

कोनाशेनकोव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "रूसी सेना ने अपने हमले में यूक्रेन के 820 से अधिक सैन्य ठिकानों और यांत्रिकी को नष्ट कर दिया है, जिसमें 14 हवाई क्षेत्र, 48 रडार स्टेशन और 24 एस-300 और विमान भेदी मिसाइल प्रणाली शामिल हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के सात लड़ाकू जेट, सात हेलीकॉप्टर और नौ ड्रोन भी मार गिराए हैं और 87 टैंकों और अन्य बख्तरबंद वाहनों के साथ आठ सैन्य नौकाओं को भी बर्बाद कर दिया गया है।

लेकिन इस पत्रकार वार्ता में कोनाशेनकोव ने यूक्रेन की ओर से किये जा रहे दावे के बारे में कोई बात नहीं। जिसमें यूक्रेन भी रूसी सेना के बड़े पैमाने पर नुकसान होने का दावा कर रहा है।

मालूम हो कि बीते गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पड़ोसी देश यूक्रेन पर बड़े सैन्य हमले की घोषणा की। इस हमले के शुरू होने के महज 48 घंटे के भीतर दर्जनों लोगों के मारे जाने और 50,000 से अधिक यूक्रेनियन जनता को देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था। शीत युद्ध के बाद रूस के द्वारा किये गये यूक्रेन हमले से एक बार फिर यूरोप में एक बड़े संघर्ष छिड़ने की आशंका को जन्म दे दिया है।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादयूक्रेनरूसRussian Defense Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका