मॉस्को:यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पूरी दुनिया में आलोचना झेल रहे रूस ने शनिवार को कहा कि उसने एक अमेरिकी महिला खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रूस की गिरफ्त में आने वाली अमेरिकी महिला खिलाड़ी दो बार की ओलंपिक बास्केटबॉल चैंपियन है।
रूसी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी महिला खिलाड़ी को मादक पदार्थों के रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है लेकिन वहीं दूसरी ओर यह भी आरोप लग रहा है कि रूस ने अमेरिकी महिला खिलाड़ी को यूक्रेन युद्ध में अमेरिका के साथ हुई तनातनी में परिणाम स्वरूप गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में रूसी संघीय सीमा शुल्क सेवा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फरवरी में न्यूयॉर्क से पहुंची एक अमेरिकी महिला खिलाड़ी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब उसके हाथ पर किसी संदिग्ध मादक पदार्थ का निशान पाये गये। जांच में पता चला कि वह पदार्थ एक विशेष प्रकार की गंध भी छोड़ रहा था। बयान में कहा गया है कि वह विशेष तरल मादक पदार्थ भांग का तेल हो सकता है।
बयान में गिरफ्तार की गई महिला की पहचान नहीं उजागर की गई है लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि पकड़ी गई अमेरिकी महिला यूएस नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की सदस्य है और उस यूएस टीम की दो बार सदस्य रही है, जिसने ओलंपिक बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीती थी।
हालांकि रूसी समाचार एजेंसी ताश ने कानून सूत्रों के हवाले से बताया है कि पकड़ी गई अमेरिकी खिलाड़ी की पहचान ब्रिटनी ग्रिनर के रूप में हुई है, जो अमेरिकी महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल एसोसिएशन की सदस्य हैं। सीमा शुल्क सेवा ने कहा कि हिरासत में ली गई अमेरिकी महिला को मादक पदार्थों को रखने के आरोप में 5 से 10 साल की संभावित जेल की सजा हो सकती है।