Royal Train: 1869 में शुरू और 2027 में बंद?, महारानी विक्टोरिया ने की थी शुरुआत, आखिर क्यों 156 साल बाद रॉयल ट्रेन की सेवा खत्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2025 11:29 IST2025-07-01T11:28:15+5:302025-07-01T11:29:54+5:30

Royal Train: शाही परिवार को लगातार चौथे वर्ष 11.8 करोड़ डॉलर का सार्वजनिक वित्त पोषण प्राप्त होगा, जिसमें मार्च 2026 तक 12 महीनों में बकिंघम पैलेस की मरम्मत के लिए 4.38 करोड़ डॉलर शामिल हैं।

Royal Train Started in 1869 and stopped in 2027 Queen Victoria started why did Royal Train service end after 156 years King Charles III seekseconomize decision | Royal Train: 1869 में शुरू और 2027 में बंद?, महारानी विक्टोरिया ने की थी शुरुआत, आखिर क्यों 156 साल बाद रॉयल ट्रेन की सेवा खत्म

file photo

Highlightsउन्नत रेल प्रणालियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव की आवश्यकता होगी।बकिंघम पैलेस की मरम्मत के लिए 4.38 करोड़ डॉलर शामिल हैं।नौ बोगियों का एक सुइट है और व्यावसायिक इंजन से जोड़ा जा सकता है।

 

 

 

 

 

लंदनः ब्रिटेन की ‘रॉयल ट्रेन’ अब जल्द ही अंतिम बार स्टेशन से रवाना होगी। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को कहा कि महाराजा चार्ल्स तृतीय ने स्वीकार किया है कि महारानी विक्टोरिया के समय से चल रही इस ट्रेन को बंद करने का समय आ गया है क्योंकि इसके परिचालन की लागत बहुत अधिक है तथा अधिक उन्नत रेल प्रणालियों के लिए इसमें महत्वपूर्ण बदलाव की आवश्यकता होगी।

यह रॉयल ट्रेन नौ बोगियों का एक सुइट है और इसे किसी भी व्यावसायिक इंजन से जोड़ा जा सकता है। 2027 में इसके रखरखाव संबंधी मौजूदा अनुबंध खत्म होने से पहले इसकी सेवा को बंद कर दिया जाएगा। इस ट्रेन को महारानी विक्टोरिया ने 1869 में अपनी यात्राओं के लिए शुरू किया था।

शाही महल के वित्तीय मामलों के प्रभारी जेम्स चाल्मर्स ने कहा, ‘‘भविष्य की ओर बढ़ते हुए हमें अतीत से बंधे नहीं रहना चाहिए। जिस तरह शाही परिवार के अन्य कामकाज आधुनिक हुए हैं, उसी तरह अब समय आ गया है कि हम इस परंपरा को सम्मानपूर्वक विदाई दें।’’

इस निर्णय की घोषणा शाही खर्चों पर पैलेस के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गयी। शाही परिवार को लगातार चौथे वर्ष 11.8 करोड़ डॉलर का सार्वजनिक वित्त पोषण प्राप्त होगा, जिसमें मार्च 2026 तक 12 महीनों में बकिंघम पैलेस की मरम्मत के लिए 4.38 करोड़ डॉलर शामिल हैं।

Web Title: Royal Train Started in 1869 and stopped in 2027 Queen Victoria started why did Royal Train service end after 156 years King Charles III seekseconomize decision

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे