लाइव न्यूज़ :

जानें किस देश के राष्ट्रपति अपनी बेटी को नहीं सौंपना चाहते हैं सत्ता, बोले- यह पद महिलाओं के लिए नहीं

By अनुराग आनंद | Updated: January 15, 2021 11:27 IST

रॉड्रिगो दुतर्ते की बेटी सारा दुतर्ते काफी समय से यहां की राजनीति में एक्टिव हैं। माना जा रहा था कि रॉड्रिगो दुतर्ते के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति की कुर्सी पर उनकी बेटी ही बैठ सकती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देहालिया सर्वे में सारा दुतर्ते को इस पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार बताया गया है। सारा दुतर्ते ने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा था और सीनेट कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार किया था।

नई दिल्ली: दुनिया भर की राजनीति में वंशवाद काफी तेजी से अपनी जड़ें जमा रहा है। हर बड़ा नेता अपनी बेटी और बेटा को राजनीति में प्रवेश कराना चाहता है। वह चाहता है कि सत्ता की बागडोर उसका बच्चा संभाले। लेकिन, फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते अपनी बेटी के हाथों में देश की सत्ता का बागडोर नहीं देना चाहते हैं।

इसके पीछे जो फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते ने तर्क दिया है, वह न सिर्फ हैरान करने वाला बल्कि महिला व पुरुष के बीच समानता की भावना को भी ठेंस पहुंचाने वाला भी है। 

फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते ने दिया यह हैरान करने वाला बयान-

दरअसल, एक सवाल के जवाब में रॉड्रिगो दुतर्ते ने कहा है कि राष्ट्रपति का पद महिलाओं के लिए नहीं बना, इसलिए उनकी बेटी साल 2022 में देश में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेगी। 

बता दें कि फिलहाल उनकी बेटी सारा दुतर्ते दवाओ शहर की मेयर हैं। रॉड्रिगो दुतर्ते की बेटी सारा दुतर्ते काफी समय से यहां की राजनीति में एक्टिव हैं। माना जा रहा था कि रॉड्रिगो दुतर्ते के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति की कुर्सी पर उनकी बेटी ही बैठ सकती हैं। लेकिन, रॉड्रिगो दुतर्ते ने साफ कर दिया कि उनके बाद सत्ता की बागडोर उनकी बेटी के बजाय किसी तीसरे इंसान वो भी पुरुष के हाथ में ही जा सकता है। 

सर्वे में देश की सत्ता संभालने वाले नेताओं में सबसे आगे सारा दुतर्ते का नाम-

यह जानना जरूरी है कि रॉड्रिगो दुतर्ते ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जबकि पल्स एशिया रिसर्च के एक हालिया सर्वे में सारा को इस पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार बताया गया है। 

इतना ही नहीं सारा ने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा था और सीनेट कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार किया था। इनमें से अधिकांश उम्मीदवारों की जीत हुई थी। राष्ट्रपति दुतर्ते ने कहा, 'मुझे उसपर दया आती है। वह उन्हीं हालात से गुजरेगी जिनका सामना मैंने किया।'

रॉड्रिगो दुतर्ते ने यह भी साफ कर दिया कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाएंगे-

इसके साथ ही बता दें कि रॉड्रिगो दुतर्ते ने यह भी साफ कर दिया कि वह अपने छह वर्षीय कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे राष्ट्रपति पद चांदी की थाली में परोस के दें या फिर मुझे अगले 10 साल मुफ्त में भी मिलें तो भी मैं यह पद नहीं लूंगा।'

इस तरह साफ हो गया है कि देश अब अगले राष्ट्रपति पद के लिए किसी नए शख्स का चुनाव करेगा। उम्मीदवारों की लिस्ट में रॉड्रिगो दुतर्ते या उनकी बेटी का नाम नहीं होगा। 

टॅग्स :फिलीपींस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतTyphoon Kalmaegi: 241 लोगों की मौत, 127 लोग लापता, 20 लाख लोग प्रभावित और 5.6 लाख ग्रामीण विस्थापित, आपातकाल की घोषणा

विश्वEarthquake in Philippines: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, 'विनाशकारी' सुनामी आने की आशंका

विश्वPhilippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप से मची तबाही, 6.9 की तीव्रता से आए भूकंप में 100 से ज्यादा की मौत; कई घायल

विश्वफिलीपीन बाढ़-भूस्खलनः 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, बाढ़ आने, पेड़ उखड़ने, भूस्खलन और करंट लगने से 25 लोगों की मौत

विश्वPhilippines Storm Trami: 136 लोगों की मौत, कई लोग लापता?, तूफान ‘ट्रामी’ के बाद  भीषण बाढ़ और भूस्खलन?, 50 लाख से अधिक प्रभावित

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका