Philippines Storm Trami: 136 लोगों की मौत, कई लोग लापता?, तूफान ‘ट्रामी’ के बाद भीषण बाढ़ और भूस्खलन?, 50 लाख से अधिक प्रभावित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 27, 2024 19:36 IST2024-10-27T19:35:09+5:302024-10-27T19:36:58+5:30
Philippines Storm Trami: तूफान के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 138 हो गई है और कई अन्य लोग लापता हैं।

Philippines Storm Trami: 136 लोगों की मौत, कई लोग लापता?, तूफान ‘ट्रामी’ के बाद भीषण बाढ़ और भूस्खलन?, 50 लाख से अधिक प्रभावित
Philippines Storm Trami: फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ के कारण आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 138 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता हो गए हैं। फिलीपीन के राष्ट्रपति ने शनिवार को बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण कई क्षेत्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है जिसके कारण लोग वहां फंस गए हैं। सरकार की आपदा-प्रतिक्रिया एजेंसी ने पहले बताया था कि शुक्रवार को फिलीपीन के उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर से आए ‘ट्रामी’ तूफान के कारण कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई जबकि 41 अन्य लोग लापता हुए हैं।
⛰️🌴 Muddy floodwaters stopped this group in their tracks as torrential downpours wreaked havoc in the #Philippines from Tropical Storm #Trami this Thursday.
— WeatherBug (@WeatherBug) October 24, 2024
🌊 "Turn Around, Don't Drown!"
Credit: Natonin Police via Storyful pic.twitter.com/9G3eyWF3iH
Dozens still missing after #Philippines landslides from tropical storm pic.twitter.com/wHdmBZga74
— CGTN (@CGTNOfficial) October 27, 2024
Good afternoon everyone,
The Philippines is grappling with the aftermath of devastating floods and landslides triggered by Tropical Storm Trami. This natural disaster has sadly resulted in multiple fatalities, with over 50 individuals still unaccounted for. As the storm… pic.twitter.com/7SSgnLPjjm— Kernow Weather Team (@KWTWeather) October 27, 2024
यह दक्षिण-पूर्व एशियाई द्वीपसमूह में इस साल का अब तक का सबसे घातक और विनाशकारी तूफान है। अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 138 हो गई है और कई अन्य लोग लापता हैं। एजेंसी ने बताया कि तूफान के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है।
फिलीपीन के प्रभावित इलाकों में पुलिस, अग्निशमन और अन्य आपातकालीन कर्मी राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने तूफान ‘ट्रामी’ के कारण मनीला के दक्षिण-पूर्व में बुरी तरह प्रभावित हुए क्षेत्र का शनिवार को निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान कहा कि तूफान के कारण असामान्य रूप से भारी बारिश हुई और कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां मात्र 24 घंटों में इतनी बारिश हो गई जो एक से दो महीने में होती है। सरकारी एजेंसी ने बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ से जुड़ी घटनाओं में 50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।