अरब देशों पर इस्लामिक स्टेट के उभार में मदद का आरोप लगाने वाले लेबनान के विदेश मंत्री का इस्तीफा
By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:18 IST2021-05-19T17:18:25+5:302021-05-19T17:18:25+5:30

अरब देशों पर इस्लामिक स्टेट के उभार में मदद का आरोप लगाने वाले लेबनान के विदेश मंत्री का इस्तीफा
बेरूत, 19 मई (एपी) लेबनान के कार्यवाहक विदेश मंत्री शरबिल वेहबी ने खाड़ी के अरब देशों पर इस्लामिक स्टेट समूह के उभार में मदद करने का आरोप लगाने से खड़े हुए विवाद के बाद बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
वेहबी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति मीशाल औन से मुलाकात कर उन्हें पद से मुक्त करने का अनुरोध किया था।
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत ने अपनी-अपनी राजधानियों में लेबनान के राजदूतों को तलब कर अल-हुर्रा समाचार चैनल पर साक्षात्कार के दौरान वेहबी द्वारा की गई टिप्पणियों पर विरोध प्रकट किया।
वेहबी ने सोमवार को दिये साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा था कि ''मित्र और बंधु देशों ने सीरिया, इराक और लेबनान में इस्लामिक स्टेट के उभार में मदद की।''
वेहबी से जब पूछा गया कि क्या उनके कहने का अर्थ है कि खाड़ी के देशों ने इस्लामिक स्टेट को वित्तीय मदद पहुंचाई तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''तो क्या मैंने वित्तीय मदद पहुंचाई?''
वेहबी के साथ साक्षात्कार दे रहे एक सऊदी टिप्पणीकार ने जब लेबनान के राष्ट्रपति की आलोचना की तो वेहबी नाराज होकर साक्षात्कार बीच में छोड़कर चले गए, लेकिन बाद में लौट आए।
वेहबी की इन टिप्पणियों से, पहले से ही तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे लेबनान और उसके पारंपरिक सहयोगी सऊदी अरब के संबंधों में तल्खियां और बढ़ गईं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।