दक्षिण कोरिया में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दैनिक मामलों का रिकॉर्ड टूटा
By भाषा | Updated: December 2, 2021 10:49 IST2021-12-02T10:49:31+5:302021-12-02T10:49:31+5:30

दक्षिण कोरिया में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दैनिक मामलों का रिकॉर्ड टूटा
सियोल, दो दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के दैनिक मामलों का रिकॉर्ड लगातार दूसरे दिन टूटा। देश में बृहस्पतिवार को 5,200 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई जिससे देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव बढ़ गया है।
दक्षिण कोरिया की रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सामने आए संक्रमण के 5,266 नए मामलों में से 4,100 से अधिक राजधानी सियोल और आसपास के महानगर क्षेत्र में पाए गए, जहां पहले ही गहन चिकित्सा इकाई के 90 प्रतिशत बिस्तर भर चुके हैं।
एजेंसी ने बताया कि 733 मरीजों की हालत गंभीर या नाजुक है। वहीं गत 24 घंटे के दौरान 47 और मरीजों की मौत के साथ महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3,705 हो गई है।
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर चिंताओं के बीच डेल्टा स्वरूप का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दक्षिण कोरिया ने बुधवार देर रात देश में ओमीक्रोन के पांच मामले की पुष्टि की। पांचों मरीज नाइजीरिया से आए थे जिसके बाद सरकार को अपनी सीमा पर आवाजाही की शर्तें सख्त करने पर मजबूर होना पड़ा है।
अब दक्षिण कोरिया में अगले दो हफ्ते में आने वाले सभी यात्रियों को कम से कम 10 दिनों तक पृथक-वास में रहना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।