बोस्टन में हुई गोलीबारी के पीछे वजह नस्ली घृणा होने की आशंका

By भाषा | Updated: June 29, 2021 09:25 IST2021-06-29T09:25:27+5:302021-06-29T09:25:27+5:30

Racial hatred is the reason behind the shooting in Boston | बोस्टन में हुई गोलीबारी के पीछे वजह नस्ली घृणा होने की आशंका

बोस्टन में हुई गोलीबारी के पीछे वजह नस्ली घृणा होने की आशंका

बोस्टन, 29 जून (एपी) अमेरिका के बोस्टन में शनिवार दोपहर एक श्वेत व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी के पीछे वजह नस्ली घृणा होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि 28 वर्षीय नैथन एलिन द्वारा की गई गोलीबारी में मैसाचुसेट्स राज्य के 68 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी डेविड ग्रीन और वायु सेना से सेवानिवृत्त 60 वर्षीय रमोना कूपर को कई गोलियां लगी थी। दोनों पीड़ित अफ्रीकी अमेरिकी थे।

अभियोजकों का कहना है कि एलिन ने श्वेत लोगों को श्रेष्ठ बताते हुए एक संदेश लिखा था। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे मार गिराया था।

मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस के कर्नल क्रिस्टोफर मैसन ने एक बयान में कहा कि ग्रीन का उनके सहयोगियों बहुत सम्मान करते थे और वह ‘‘जनता के प्रति हमेशा विनम्र रहे और अपने कर्तव्यों को सावधानीपूर्वक पूरा किया।’’

कूपर के बेटे गैरी कूपर जूनियर ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि वह निस्वार्थ भाव से सभी की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहती थीं।

विन्थ्रोप पुलिस के प्रमुख टेरेंस डेलेहैंटी ने बताया कि एक व्यक्ति जिसकी बेहद अजीब विचारधारा थी, वह किसी समुदाय का प्रतिनिधि करता।

सफ़ोक काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी राचेल रॉलिन्स के कहा कि इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि क्या एलिन ने पीड़ितों के अश्वेत होने के कारण उन्हें निशाना बनाया।

रोलिंस ने कहा ‘‘ हमें हर दिन कुछ नया पता चल रहा है, लेकिन मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि इस व्यक्ति के दिल में नफरत थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Racial hatred is the reason behind the shooting in Boston

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे