क्वाड ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को कोविड-19 टीकों की 7.9 करोड़ खुराक की आपूर्ति की

By भाषा | Published: September 25, 2021 05:37 PM2021-09-25T17:37:27+5:302021-09-25T17:37:27+5:30

Quad supplies 79 million doses of COVID-19 vaccines to the Indo-Pacific region | क्वाड ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को कोविड-19 टीकों की 7.9 करोड़ खुराक की आपूर्ति की

क्वाड ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को कोविड-19 टीकों की 7.9 करोड़ खुराक की आपूर्ति की

वाशिंगटन, 25 सितंबर विश्व को कोविड-19 के टीकों की 1.2 अरब से अधिक खुराक दान करने का संकल्प लेने वाले चार देशों के समूह ‘क्वाड’ ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में करीब 7.9 करोड़ खुराक की आपूर्ति की है।

क्वाड, भारत, आस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका का समूह है।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 विश्व में अब तक 231,154,501 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि महामारी से 4,737,927 लोगों की मौतें हुई है।

क्वाड नेताओं ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में हुई अपनी बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमने क्वाड टीका विशेषज्ञ समूह बनाया,जिसमें हमारी सरकारों के शीर्ष विशेषज्ञ शामिल हैं। उन्हें हिंद-प्रशांत स्वास्थ्य सुरक्षा और कोविड-19 के प्रति हमारी योजनाओं में समन्वय करने की जिम्मेदारी दी गई है। ’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन, जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि कोवाक्स के जरिए टीकों का वित्त पोषण करने के अलावा क्वाड समूह ने सुरक्षित एवं प्रभावी कोविड-19 टीकों की 10.2 अरब खुराक दान करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज की तारीख तक हमने उन प्रतिबद्धताओं के तहत हिंद-प्रशांत देशों में करीब 7.9 करोड़ खुराक की आपूर्ति की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Quad supplies 79 million doses of COVID-19 vaccines to the Indo-Pacific region

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे