‘क्वाड’ समूह कोविड-19 रोधी टीकों की एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है : अमेरिका

By भाषा | Updated: August 5, 2021 11:12 IST2021-08-05T11:12:26+5:302021-08-05T11:12:26+5:30

'Quad' group moving towards production of one billion doses of anti-Covid-19 vaccines: US | ‘क्वाड’ समूह कोविड-19 रोधी टीकों की एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है : अमेरिका

‘क्वाड’ समूह कोविड-19 रोधी टीकों की एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है : अमेरिका

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, पांच अगस्त व्हाइट हाउस ने दुनियाभर के जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ‘क्वाड’ समूह भारत में टीकों की कम से कम एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका ‘क्वाड’ समूह का हिस्सा हैं। क्वाड के नेताओं ने मार्च में ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण पूर्व एशिया को एक अरब टीके उपलब्ध कराने का संकल्प किया था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमारे क्वाड साझेदार 2022 के अंत तक एशिया क्षेत्र के लिए भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम एक अरब खुराक के उत्पादन में मदद के लिए काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि अमेरिका अभी तक विश्व को टीकों की 11 करोड़ खुराक दे चुका है। साकी ने कहा, ‘‘ किसी भी देश ने इतने टीके नहीं दिए हैं। हमने स्पष्ट कर दिया था कि यह तो शुरुआत है, हमने ‘फाइज़र’ की जो 50 करोड़ खुराक खरीदी हैं उन्हें भी इस माह के अंत में दान देना शुरू करेंगे।’’

अमेरिका के किसी भी अन्य देश की तुलना में वैश्विक स्तर पर ‘‘कहीं अधिक’’ कदम उठाने का दावा करते हुए साकी ने विश्व समुदाय से कार्रवाई तेज करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जी7 में कुछ कार्रवाई होते देखी। काफी कुछ किए जाने की जरूरत है।’’ साकी ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, अभी और 11 अरब खुराकों की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Quad' group moving towards production of one billion doses of anti-Covid-19 vaccines: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे