'शर्म आनी चाहिए आपको, खुद की पार्टी क्यों नहीं बना लेते', जमानत मिलने के बाद पाक आर्मी के बयान पर भड़के इमरान खान, कही यह बात

By भाषा | Published: May 14, 2023 11:00 AM2023-05-14T11:00:25+5:302023-05-14T11:10:46+5:30

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी की टिप्पणी पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा है कि ‘‘मेरी बात सुन लीजिए मिस्टर डीजी आईएसपीआर..आप पैदा भी नहीं हुए थे। जब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए नाम कमा रहा था। मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’

pti leader Imran Khan got angry statement Pakistan Army said You should be ashamed why don't you form your own party | 'शर्म आनी चाहिए आपको, खुद की पार्टी क्यों नहीं बना लेते', जमानत मिलने के बाद पाक आर्मी के बयान पर भड़के इमरान खान, कही यह बात

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsहिरासत से बाहर आने के बाद इमरान खान ने जबरदस्त हमला बोला है। पाक आर्मी के बयान पर भड़के इमरान खान ने सेना के अधिकारी पर जमकर निशना साधा है। भड़के इमरान खान ने पाक आर्मी के अधिकारी को कहा है कि ‘‘आप राजनीति में कूद गए हैं। आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बनाते हैं।’’

इस्लामाबाद:  उच्चतम न्यायालय के आदेश पर भ्रष्टाचार रोधी संस्था की हिरासत से रिहा होने के बाद शनिवार को देश के नाम अपने पहले संबोधन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शक्तिशाली सेना को राजनीति में आने के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी है।

सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के खिलाफ कार्रवाई से नाराज खान ने अपने जमां पार्क आवास से रात आठ बजे अपने संबोधन के दौरान सैन्य नेतृत्व से पाकिस्तान की खातिर अपने ‘‘पीटीआई-विरोधी’’ रुख की समीक्षा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सेना के कदमों ने देश को आपदा के कगार पर ला दिया है। शुक्रवार को जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी के डर से इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में घंटों समय गुजारने के बाद खान शनिवार को लाहौर स्थित अपने आवास लौट आए। 

जमानत दिए जाने के बाद क्या बोले इमरान खान

लाहौर के लिए रवाना होने से पहले खान (70) ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें सभी मामलों में जमानत दिए जाने के बावजूद ‘‘अपहरण के लिए आयातित सरकार’’ पर निशाना साधा है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खान को ‘पाखंडी’ कहा था। 

चौधरी की इस टिप्पणी पर खान ने कहा, ‘‘मेरी बात सुन लीजिए मिस्टर डीजी आईएसपीआर..आप पैदा भी नहीं हुए थे। जब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए नाम कमा रहा था। मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’ 

अहमद शरीफ चौधरी के बारे में क्या कहा है पीटीआई नेता ने

इमरान ने आगे कहा है कि सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने (किसी राजनेता के बारे में) ऐसी बातें कभी नहीं कही है। इस पर बोलते हुए खान ने कहा है कि ‘‘आप राजनीति में कूद गए हैं। आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बनाते हैं। आपको इस तरह के ओछे आरोप लगाने का अधिकार किसने दिया है। यह कहने के लिए शर्म करना चाहिए कि किसी और ने सेना को उस हद तक नुकसान नहीं पहुंचाया जितना मैंने किया।’’ 

इस बीच, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने चेताया है कि सशस्त्र बल देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आगे कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और हाल की तोड़-फोड़ की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प व्यक्त किया। जनरल मुनीर ने पहली बार पेशावर में कोर मुख्यालय का दौरा किया है। 

सरकारी रेडियो पाकिस्तान की इमारत समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर हुई थी हिंसक प्रदर्शन

गौर करने वाली बात यह है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री खान के समर्थकों ने सरकारी रेडियो पाकिस्तान की इमारत समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर हिंसक प्रदर्शन किए थे। सेना के एक बयान के अनुसार, सेना प्रमुख को मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। 
 

Web Title: pti leader Imran Khan got angry statement Pakistan Army said You should be ashamed why don't you form your own party

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे