नए आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है : चौधरी

By भाषा | Updated: October 13, 2021 18:30 IST2021-10-13T18:30:19+5:302021-10-13T18:30:19+5:30

Process to appoint new ISI chief underway: Chowdhary | नए आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है : चौधरी

नए आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है : चौधरी

इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को कहा कि खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।

सरकार की यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि नए आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बीच मतभेद हैं।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि आईएसआई महानिदेशक की नियुक्ति पर सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच विमर्श पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘नए आईएसआई महानिदेशक की नियुक्ति पर प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के बीच विमर्श पूरा हो चुका है और नई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।’’

चौधरी ने मुद्दे पर सरकार और सेना प्रमुख के बीच मतभेदों की खबरों को कमतर करने की कोशिश की तथा कहा, ‘‘असैन्य-सैन्य नेतृत्व ने एक बार फिर साबित किया है कि देश की स्थिरता, अखंडता और प्रगति के लिए सभी संस्थान एकजुट हैं।’’

पाकिस्तानी सेना ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को खुफिया एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

हालांकि, प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय ने अंजुम की नियुक्ति की अधिसूचना जारी नहीं की है जिससे सरकार और सेना के बीच इस नियुक्ति को लेकर मतभेद होने की बात कही जा रही है।

कानून के अनुसार, सेना प्रमुख से विमर्श के बाद आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति का कानूनी अधिकार प्रधानमंत्री के पास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Process to appoint new ISI chief underway: Chowdhary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे