प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, 'ब्रिटेन रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में और तेजी लाएगा'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 5, 2022 17:47 IST2022-03-05T17:43:50+5:302022-03-05T17:47:26+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि संसद में लाये जा रहे कानूनी उपायों से आक्रमणकारी देश रूस के व्यापारियों पर कई ऐसे मुश्किल प्रतिबंध लगाये जाएंगे जिससे रूस को आर्थिक तौर पर भारी घाटा होगा।

Prime Minister Boris Johnson said Britain will further accelerate sanctions against Russia | प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, 'ब्रिटेन रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में और तेजी लाएगा'

फाइल फोटो

Highlightsब्रिटेन की अमेरिका और कनाडा के साथ रूस पर प्रतिबंध लागू न करने के कारण भारी आलोचना हुई थीब्रिटेन ने उद्योगपति अलीशर उस्मानोव और इगोर शुवालोव पर व्यापारिक प्रतिबंध लगा दिया थावहीं चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक अब्रामोविच ने कहा कि वह चेल्सी फुटबॉल क्लब को बेच देंगे

लंदन:यूक्रेन-रूस युद्ध की मौजूद स्थिति का आंकलन करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि रूस पर और अधिक और व्यापक पांबदी लगाने के लिए ब्रिटिश सरकार अगले सप्ताह संसद में कई नए कानूनी प्रस्तावों को लाने जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसद में लाये जा रहे कानूनी उपायों से आक्रमणकारी देश रूस के व्यापारियों पर कई ऐसे मुश्किल प्रतिबंध लगाये जाएंगे जिससे रूस को आर्थिक तौर पर भारी घाटा होगा।

लंदन में विदेशी संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि ब्रिटिश सरकार चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक और रूसी व्यवसायी रोमन अब्रामोविच के व्यापार पर अब तक क्यों नहीं मंजबूत प्रतिबंध लगा रही है। उसके जवाब में प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि सरकार को हर मामले में सावधानी से आगे बढ़ना है।

इटली की 'ला रिपब्लिका' को शुक्रवार को दिए साक्षात्कार में ब्रिटिश पीएम ने कहा, "हम में से कोई भी ऐसे देश में नहीं रहना चाहता जहां राज्य बिना सबूत और उचित प्रक्रिया के आपका घर आपसे छीन ले।"

जॉनसन ने कहा, "यह बात कहने का कोई मतलब नहीं है, हम उनके पीछे पड़ें और फिर वो वकीलों की भारी फौज खड़ी कर दें। इसलिए हमें इसे ठीक करना होगा। हम इसे केवल एक व्यक्ति के बारे में नहीं कह रहे हैं।"

ब्रिटेन को यूरोपीय संघ, अमेरिका और कनाडा के साथ रूस पर तुरंत कड़े प्रतिबंध लागू न करने के कारण भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

जॉनसन ने कहा कि सोमवार को संसद में पेश किए जाने वाले ब्रिटेन के आर्थिक अपराध कानून में संशोधन से सरकार को रूस पर और तेजी से प्रतिबंध लगाने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा, "सोमवार को संसद में हम जो कानून ला रहे हैं, वह यूरोप में रहने वाले रूस के कुलीन वर्गों के व्यक्तिगत व्यापारिक प्रतिबंधों के खिलाफ काफी मददगार होंगे।

मालूम हो कि ब्रिटेन ने बीते गुरुवार को दो और रूसी उद्योगपति अलीशर उस्मानोव और पूर्व उप प्रधान मंत्री इगोर शुवालोव के व्यापार पर प्रतिबंध को मंजूरी दे दी।

वहीं चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक अब्रामोविच ने बुधवार को कहा कि वह चेल्सी फुटबॉल क्लब को बेच देंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह वादा भी किया कि क्लब के बिक्री से मिले पैसों को यूक्रेन में युद्ध के पीड़ितों की मदद के लिए दान भी करेंगे। 

Web Title: Prime Minister Boris Johnson said Britain will further accelerate sanctions against Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे