लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन बखमुत को बचाने के लिए सब कुछ झोंकने को तैयार, रूसी सेना के खिलाफ जारी रहेगा सैन्य अभियान"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 7, 2023 11:39 IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस द्वारा बखमुत पर किये जा रहे भीषण हमले पर कहा है कि यूक्रेनी सैन्य अभियान बखमुत की सुरक्षा के लिए लगातार जारी रहेगा और सेना संकटग्रस्त शहर की रक्षा के लिए मजबूत ढाल के तौर पर खड़ी रहेगी।

Open in App
ठळक मुद्देयूक्रेन बखमुत में किसी भी कीमत पर रूसी सैनिकों को हावी नहीं होने देगाराष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि बखमुत की रक्षा के लिए लगातार सैन्य अभियान जारी रहेगायूक्रेनी सेना संकटग्रस्त बखमुत की सुरक्षा के लिए मजबूत ढाल के तौर पर खड़ी रहेगी

कीव: यूक्रेन ने रूसी सेना द्वारा बखमुत पर किये जा रहे भीषण हमले के बीच स्पष्ट किया है कि वो किसी भी कीमत पर रूसी सैनिकों को उन इलाकों में हावी नहीं होने देगा और दुश्मनों के पीछे धकेलने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा। इस संबंध में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि बखमुत की सुरक्षा के लिए यूक्रेनी सैन्य अभियान लगातार जारी रहेगा और सेना संकटग्रस्त शहर की रक्षा के लिए मजबूत ढाल के तौर पर खड़ी रहेगी।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, “मैंने चीफ ऑफ स्टाफ से बखमुत में लोगों की मदद के लिए आदेश दिया है। हम यह स्पष्ट कर दें कि यूक्रेन का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं है, जिसके बारे में यह कहा जा सकता है कि उसे छोड़ा जा सकता है।”

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार रूस कई महीनों से लगातार इस कोशिश में है कि बखमुत को अपने कब्जे में ले लिया जाए और इसके लिए दोनों पक्षों को भीषण संघर्ष हो रहा है। हालांकि बखमुत के डिप्टी मेयर ऑलेक्ज़ेंडर मार्चेंको ने मौजूदा हालात में कहा है कि रूसी सेना ने अभी तक शहर पर नियंत्रण नहीं हासिल किया है और हमारा संघर्ष लगातार जारी है।

वहीं दूसरी ओर रूसी अभियान में शामिल वैगनर निजी सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन ने कहा है कि उनके लड़ाकों और नियमित रूसी सैनिक लगातार युद्ध क्षेत्र में डटे हुए हैं लेकिन यूक्रेनी सेना के साथ भीषण संघर्ष में उनके पास गोला-बारूद की कमी है।

बखमुत के संबंध में सामरिक विश्लेषकों का कहना है कि वह क्षेत्र उतना महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन बावजूद उसके रूसी कमांडर उस क्षेत्र में ऐसा फंस गये हैं कि वो उनके लिए नाक का सवाल बन गया है। जिसके कारण रूस की सेना उस इलाके पर कब्जा करना चाहती है।

इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है बखमुत पर कब्जे से रूसी सेना पूरे डोनेट्स्क क्षेत्र को नियंत्रित स्थापित करने के अपने लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच जाएगी। यह क्षेत्र भी पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के चार क्षेत्रों में से एक है, जिसे रूसी सेना ने जबरन हासिल कर लिया है।

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के शीर्ष सलाहकार माईखाइलो पोडोलीक ने कहा कि बखमुत और उसके आसपास के क्षेत्रों में यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर दे रही है और लगातार अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है। इसके साथ ही सेना रूस की ओर से संभावित जवाबी हमले के लिए हजारों नये सैन्य कर्मियों को भी प्रशिक्षण दे रही है।

रूसी सेना डोनेट्स्क और आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी कर रही है क्योंकि मॉस्को ने बखमुत में यूक्रेनी सेना से मिल रहे कड़े प्रतिरोध को समाप्त करने के लिए तीन तरफा हमला कर रही है।

रूसी सेना ने बखमुत के चासिव यार और कोस्तिनतिनिवाका के पास के कस्बों में भारी गोलाबारी की, जिससे कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादवोलोदिमीर जेलेंस्कीरूसयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका