जर्मनी के राष्ट्रपति ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:17 IST2021-04-01T17:17:11+5:302021-04-01T17:17:11+5:30

President of Germany vaccinated AstraZeneca | जर्मनी के राष्ट्रपति ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया

जर्मनी के राष्ट्रपति ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया

बर्लिन, एक अप्रैल (एपी) जर्मनी के राष्ट्रपति ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया है। देश में 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए इसके प्रयोग पर रोक लगाने के बाद यह टीके में विश्वास जताने का प्रतीक है।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमियर (65) ने बृहस्पतिवार को बर्लिन के एक अस्पताल में टीका लगवाया।

जर्मनी की स्वतंत्र टीका समिति ने मंगलवार को कहा कि एस्ट्राजेनेका टीके को 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नियमित रूप से नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि टीकाकरण के कुछ दिनों बाद असामान्य रूप से रक्त का थक्का जमने के कई मामले सामने आए।

जर्मनी की सरकार ने अनुशंसाओं का पालन किया और कहा कि टीका 60 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता के साथ लगाया जाएगा। इसके बाद बर्लिन सहित कुछ क्षेत्रों में 60 से 70 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई।

चांसलर एजेंला मर्केल (66) ने इस हफ्ते कहा कि वह एस्ट्राजेनेका टीका लेने के लिए तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President of Germany vaccinated AstraZeneca

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे