पोप फ्रांसिस चार दिवसीय यूरोप यात्रा की शुरुआत में हंगरी पहुंचे

By भाषा | Updated: September 12, 2021 14:12 IST2021-09-12T14:12:33+5:302021-09-12T14:12:33+5:30

Pope Francis arrives in Hungary at the start of a four-day visit to Europe | पोप फ्रांसिस चार दिवसीय यूरोप यात्रा की शुरुआत में हंगरी पहुंचे

पोप फ्रांसिस चार दिवसीय यूरोप यात्रा की शुरुआत में हंगरी पहुंचे

बुडापेस्ट, 12 सितंबर (एपी) पोप फ्रांसिस जुलाई में आंतों की सर्जरी के बाद अपनी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत में रविवार तड़के हंगरी पहुंचे।

यहां वह एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान से मुलाकात करेंगे जिनकी दक्षिणपंथी, शरणार्थी विरोधी नीतियां शरणार्थियों को स्वीकार करने के फ्रांसिस के आह्वान के उलट हैं।

बुडापेस्ट हवाईअड्डे में फ्रांसिस के आगमन से उनकी चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत हुई जो मुख्य रूप से स्लोवाकिया की यात्रा होगी। हंगरी की राजधानी में वह रविवार को सात घंटे के लिए ठहरेंगे।

वह यूचरिस्ट पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सभा का जश्न मनाने के लिए बुडापेस्ट से गुजर रहे हैं, हालांकि वह हंगरी की धार्मिक हस्तियों और देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

आयोजकों को हीरोज स्क्वायर में आयोजित सभा में 75,000 से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है, जो कोरोना वायरस के कुछ प्रतिबंधों के साथ आयोजित किया जा रहा है जबकि यूरोप के बाकी हिस्सों की तरह हंगरी भी अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के कारण सामने आ रहे संक्रमणों से जूझ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope Francis arrives in Hungary at the start of a four-day visit to Europe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे