पोप ने अफगानिस्तान में स्थिति पर चिंता जतायी
By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:15 IST2021-08-15T18:15:07+5:302021-08-15T18:15:07+5:30

पोप ने अफगानिस्तान में स्थिति पर चिंता जतायी
वेटिकन सिटी, 15 अगस्त (एपी) पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर तालिबान के कब्जा कर लेने के कारण वहां की स्थिति को लेकर अन्य लोगों की तरह वह भी चिंतित हैं।
पोप ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की, ताकि ‘‘हथियारों का इस्तेमाल रूक सके और वार्ता की मेज पर कोई समाधान तलाशा जा सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केवल इसी तरीके से इस देश के पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सुरक्षित हो सकते हैं, अपने घर लौट सकते हैं और शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में रह सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।