पोप ने अफगानिस्तान में स्थिति पर चिंता जतायी

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:15 IST2021-08-15T18:15:07+5:302021-08-15T18:15:07+5:30

Pope expresses concern over situation in Afghanistan | पोप ने अफगानिस्तान में स्थिति पर चिंता जतायी

पोप ने अफगानिस्तान में स्थिति पर चिंता जतायी

वेटिकन सिटी, 15 अगस्त (एपी) पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर तालिबान के कब्जा कर लेने के कारण वहां की स्थिति को लेकर अन्य लोगों की तरह वह भी चिंतित हैं।

पोप ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की, ताकि ‘‘हथियारों का इस्तेमाल रूक सके और वार्ता की मेज पर कोई समाधान तलाशा जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केवल इसी तरीके से इस देश के पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सुरक्षित हो सकते हैं, अपने घर लौट सकते हैं और शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में रह सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope expresses concern over situation in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे