पोप ने इराक के ईसाइयों से मुस्लिम चरमपंथियों के अत्याचार माफ कर देने की अपील की

By भाषा | Published: March 7, 2021 10:14 PM2021-03-07T22:14:26+5:302021-03-07T22:14:26+5:30

Pope appeals to Iraqi Christians to forgive Muslim extremists' atrocities | पोप ने इराक के ईसाइयों से मुस्लिम चरमपंथियों के अत्याचार माफ कर देने की अपील की

पोप ने इराक के ईसाइयों से मुस्लिम चरमपंथियों के अत्याचार माफ कर देने की अपील की

क्वाराकोश (इराक), सात मार्च (एपी) पोप फ्रांसिस ने इराक के ईसाइयों से मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा उन पर किये गये अत्याचार को माफ कर देने की रविवार को अपील की।

पोप ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमले में तबाह कर दिये गये समुदाय के ऐतिहासिक स्थल में गिरजाघरों के भग्नावशेषों के दौरे पर यह कहा।

पोप के पहुंचते ही क्वाराकोश शहर के गिरजाघरों के घंटे बज उठे। फ्रांसिस ने श्रद्धालुओं से खचाखच भरे गिरजाघर में कहा कि ईसाइयों के लिए माफी एक महत्वपूर्ण शब्द है।

उन्होंने कहा, ‘‘उबरने की राह अब भी थोड़ी लंबी है, लेकिन मैं आपसे कहता हूं कि कृपया निराश नहीं हों। माफ कर देने की जरूरत है, लेकिन हिम्मत मत हारिये। ’’

इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिये जाने के बाद क्वाराकोश गिरजाघर का व्यापक रूप से जीर्णोद्धार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope appeals to Iraqi Christians to forgive Muslim extremists' atrocities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे