पोप ने प्रवास, कोविड और पर्यावरण विभाग के प्रमुख का इस्तीफा स्वीकार किया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:53 IST2021-12-23T20:53:31+5:302021-12-23T20:53:31+5:30

Pope accepts resignation of head of Department of Migration, Kovid and Environment | पोप ने प्रवास, कोविड और पर्यावरण विभाग के प्रमुख का इस्तीफा स्वीकार किया

पोप ने प्रवास, कोविड और पर्यावरण विभाग के प्रमुख का इस्तीफा स्वीकार किया

रोम, 23 दिसंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को प्रवास, पर्यावरण और कोविड-19 के विषयों को देखने वाले वेटिकन कार्यालय के प्रमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही पोप ने एक विश्वासपात्र कार्डिनल और सबसे प्रभावशाली नन को अस्थायी रूप से इस विभाग का कार्यभार सौंपा।

वेटिकन की ओर से कहा गया कि पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल पीटर टर्कसन को उनकी पांच साल की सेवा के लिए धन्यवाद दिया और एक आंतरिक जांच के नतीजे आने के बाद नए नेतृत्व पर निर्णय लिया। टर्कसन, बृहस्पतिवार तक पोप के अधिकारक्षेत्र (होली सी) में सबसे ऊंचे पद पर आसीन अफ्रीकी मूल के व्यक्ति थे।

उन्होंने इस सप्ताह संवाददाताओं को बताया था कि उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और अब पोप को उस पर निर्णय करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope accepts resignation of head of Department of Migration, Kovid and Environment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे