ब्रिटेन के शाही महल के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारी

By भाषा | Updated: December 12, 2021 01:25 IST2021-12-12T01:25:45+5:302021-12-12T01:25:45+5:30

Police shot a man near Britain's royal palace | ब्रिटेन के शाही महल के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारी

ब्रिटेन के शाही महल के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारी

लंदन, 11 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन की पुलिस ने कहा कि लंदन में केनसिंग्टन पैलेस के समीप शनिवार को हथियारबंद अधिकारियों के साथ झड़प के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी।

मेट्रोपोलिटन पुलिस बल ने बताया कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियारों के साथ पश्चिम लंदन के केनसिंग्टन इलाके में एक बैंक में घुसा है। वह एक वाहन में फरार हो गया जिसे बाद में अधिकारियों ने रोक दिया। जिस इलाके में उसे रोका गया वहां कई दूतावास और प्रिंस विलियम का लंदन का आधिकारिक आवास है। यह शाही परिवार के कई अन्य सदस्यों का भी घर है।

पुलिस बल ने कहा, ‘‘गोलियां चलाई गई और एक व्यक्ति को गोली लगी।’’ उसे घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना आतंकवादी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police shot a man near Britain's royal palace

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे