बांग्लादेश में पुलिस ने भगवान विष्णु की काले पत्थर की प्रतिमा बरामद की

By भाषा | Updated: August 5, 2021 15:05 IST2021-08-05T15:05:38+5:302021-08-05T15:05:38+5:30

Police recovered black stone idol of Lord Vishnu in Bangladesh | बांग्लादेश में पुलिस ने भगवान विष्णु की काले पत्थर की प्रतिमा बरामद की

बांग्लादेश में पुलिस ने भगवान विष्णु की काले पत्थर की प्रतिमा बरामद की

ढाका, पांच अगस्त बांग्लादेश में पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो 1,000 साल से अधिक प्राचीन मानी जा रही है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को मीडिया की एक खबर से मिली।

समाचारपत्र ‘डेली स्टार’ ने बताया कि पुलिस ने क्यूमिला जिले के बोरो गोआली गांव से मूर्ति बरामद की।

काले पत्थर की मूर्ति की ऊंचाई करीब 23 इंच और चौड़ाई 9.5 इंच है। इसका वजन करीब 12 किलोग्राम है।

दाउदकंडी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने कहा, ‘‘अबू यूसुफ नाम के एक शिक्षक को डेढ़ महीने पहले मूर्ति मिली थी लेकिन उसने हमें सूचित नहीं किया। गुप्त सूचना पर, हमने सोमवार रात इसे उसके घर से बरामद किया।’’

हालांकि, यूसुफ ने कहा, ‘‘मैंने लगभग 20-22 दिन पहले एक तालाब से मिट्टी खोदते समय इस मूर्ति को देखा था ... हम पुलिस को सूचित नहीं कर सके क्योंकि हम काम में व्यस्त थे।’’

चट्टोग्राम संभागीय पुरातत्व विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अताउर रहमान ने कहा, ‘‘भगवान विष्णु की यह मूर्ति बहुत मूल्यवान है। यह संभवतः 1,000 साल से अधिक पुरानी है। इसे उचित संरक्षण के लिए तुरंत मैनमाती संग्रहालय को सौंप दिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police recovered black stone idol of Lord Vishnu in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे