प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) , 25 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे। इस दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री युगांडा की राजधानी कंपाला से पहुंचे हैं। मोदी 1997 के बाद युगांडा की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
वह जोहानीसबर्ग में ब्रिक्स के 10वें शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय अफ्रीका महाद्वीप पर केंद्रित है और इसका शीर्षक रखा गया है ‘ ब्रिक्स इन अफ्रीका ’ यानी अफ्रीका में ब्रिक्स है।
मोदी यहां अपने प्रवास के दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत ब्रिक्स के कई अन्य नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत , चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
यूगांडा से पहले मोदी ने रवांडा की भी दो दिवसीय यात्रा की। दक्षिण अफ्रीका से भारत के कूटनीतिक संबंध फिर स्थापित होने का यह 25वां और पीटरमारित्जबर्ग रेवले स्टेशन पर महात्मा गांधी के साथ हुई घटऩा का 125वां वर्ष है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट