लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी का यूएई दौरा पूरा, खाड़ी देश में आईआईटी दिल्ली का एक कैंपस स्थापित होगा, जानिए कौन से अहम समझौते हुए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 15, 2023 20:15 IST

पीएम मोदी ने इससे पहले 2015 में पहली बार यूएई की यात्रा की थी। वह 34 साल बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने यूएई का दौरा किया था। गर्मजोशी से किए गए स्वागत और सम्मान के लिए पीएम मोदी ने यूएई को सच्चा दोस्त बताया।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरा पूरा हो गया हैदोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुएखाड़ी देश में आईआईटी दिल्ली का एक कैंपस स्थापित होगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरा पूरा हो गया है। यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात के दौरान भारत और यूएई के बीच कई अहम समझौते हुए। इनमें व्यापार, ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम जैसे कई अहम क्षेत्र शामिल हैं। 

ये अहम समझौते हुए

1- भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई के सेंट्रल बैंक ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

2- भारतीय रुपए और संयुक्त अरब अमीरात दिरहम के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली (एससीएसएस) को स्थापित किया जाएगा।

3- 'पेमेंट्स एंड मैसेजिंग सिस्टम्स' के तहत भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (आईपीपी) के साथ लिंक करना किया जाएगा। 

4- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा और ज्ञान विभाग (एडीईके) ने खाड़ी देश में आईआईटी दिल्ली का एक कैंपस स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

5- भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को COP-28 (जलवायु के मुद्दे पर होने वाली सालाना बैठक) की अध्यक्षता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

बता दें कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा आयोजित भोज में पूरी तरह से शाकाहारी व्यंजन परोसे गये। यहां स्थित राष्ट्रपति महल कस्र-अल-वतन में आयोजित भोज की शुरुआत हरीस (गेहूं) और खजूर के सलाद से हुई, जिसे स्थानीय सब्जियों के साथ परोसा गया था और उसके बाद मसाला सॉस में ‘ग्रिल्ड (भुनी हुई)’ सब्जियां परोसी गईं। 

पीएम मोदी ने COP28UAE के मनोनीत अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारी चर्चा सतत विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर केंद्रित थी। इस दिशा में भारत के योगदान, विशेष रूप से मिशन लाइफ पर हमारे जोर पर प्रकाश डाला गया।"

पीएम मोदी ने इससे पहले 2015 में पहली बार यूएई की यात्रा की थी। वह 34 साल बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने यूएई का दौरा किया था। गर्मजोशी से किए गए स्वागत और सम्मान के लिए पीएम मोदी ने यूएई को सच्चा दोस्त बताया। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीUAEIIT DelhiUPI
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका