लाइव न्यूज़ :

आखिर पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन की हिमाकत के पीछे क्या कारण है?

By विकास कुमार | Updated: February 9, 2019 20:46 IST

पीएम मोदी के दौरे का चीन ने कोई पहली बार विरोध नहीं किया है. इसके पहले बीते साल इसी महीने में चीन ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के अरुणाचल दौरे का विरोध किया था. लेकिन सवाल है कि 56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने की हिमाकत चीन कैसे उठा रहा है?

Open in App
ठळक मुद्देचीन ने पिछले साल भी पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे का विरोध किया था.डोकलाम विवाद के समय चीन और भारत के रिश्ते नाजुक दौर में पहुंच गए थे.

चीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे का शनिवार को ‘‘दृढ़ता से विरोध’’किया और कहा कि वह कभी इस संवेदनशील सीमांत प्रदेश को मान्यता नहीं देगा और भारतीय नेतृत्व को ऐसी किसी कार्रवाई से परहेज करना चाहिए जो ‘‘सीमा प्रश्न को जटिल’’बनाती हो।

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाईट पर डाली गई प्रतिक्रिया में हुआ ने कहा, ‘‘चीन भारतीय पक्ष से आग्रह करता है कि वह दोनों देशों के साझे हितों को ध्यान में रखे, चीनी पक्ष के हितों और चिंताओं का सम्मान करे, द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार की गति बरकरार रखे और ऐसी कार्रवाई से परहेज करे जो विवाद को बढ़ा दे या सीमा प्रश्न को उलझा दे।’’

पीएम मोदी की चीन नीति पर भी सवाल 

पीएम मोदी के दौरे का चीन ने कोई पहली बार विरोध नहीं किया है. इसके पहले बीते साल इसी महीने में चीन ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के अरुणाचल दौरे का विरोध किया था. लेकिन सवाल है कि 56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने की हिमाकत चीन कैसे उठा रहा है? शी जिनपिंग 2014 में भारत के दौरे पर आये थे और इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें साबरमती आश्रम में झूला भी झुलाया था. इसके बाद सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि चीन के साथ रिश्ते अब ऐतिहासिक दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के इस दावे को चीन ने उस समय धत्ता बता दिया जब 2017 में डोकलाम में चीन और भारत की सेना 2 महीने से भी ज्यादा वक्त तक आमने-सामने रही. इस दौरान भारतीय सेना ने चीनी सेना के सामने डटकर खड़ी रही. आखिर में ड्रैगन को वापस लौटना पड़ा. 

विदेशी निवेश का प्रस्ताव 

चीन ने हाल ही में मोदी सरकार से कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी को चीनी निवेश को देश में बढ़ाना चाहिए ताकि भारत में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके. और इसका फायदा मोदी सरकार को चुनाव में मिल सकता है. चीन के इस प्रस्ताव का मोदी सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला था. चीन और भारत के बीच हाल के दिनों में ट्रेड डेफिसिट में कमी आई है. अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर के कारण भारत के साथ चीन के व्यापारिक हितों में सुधार आ सकता है, ऐसा अनुमान संयुक्त राष्ट्र ने लगाया था. लेकिन चीन के तेवर देख कर ऐसा लगता नहीं है कि चीन व्यापारिक हितों को महत्व देने के मूड में है. 

चीन की चिढ़ का कारण 

चीन अरुणाचल का राग हमेशा से छेड़ता रहा है. लेकिन जिस तरह से हाल के दिनों में भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला है उसने चीन को कहीं न कहीं चिंतित कर दिया है. भारत अरुणाचल में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य कर रहा है और इसके साथ ही अरुणाचल में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति मजबूत होने के कारण भी राज्य में लोगों का राष्ट्रवाद के प्रति झुकाव बढ़ा है. और हाल के दिनों में अरुणाचल के लोग चीन का खुले रूप में विरोध कर रहे हैं. भारतीय सेना की बढ़ती मौजूदगी और पीएम मोदी का अरुणाचल को लेकर बढ़ता प्यार चीन को रास नहीं आ रहा है.    

टॅग्स :चीननरेंद्र मोदीअरुणाचल प्रदेशडोकलामपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO