नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे और सरकार बनने के फैसले पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। इसके साथ उन्होंने कहा की कनाडा नरेंद्र मोदी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है। कनाडा पीएम का सोशल मीडिया पर पोस्ट कुछ दिनों बाद तब आया, जब कनाडा की उच्च स्तरीय कनाडाई संसदीय पैनल की एक रिपोर्ट के निष्कर्ष में कहा गया था, देश के लोकतंत्र को चीन के बाद दूसरा बड़ा खतरा भारत से है।
जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत न केवल इसका दोष मढ़ा, बल्कि यहां तक भी कहा भारत ने इसकी अगुवाई की। हालांकि, हाल में बनी नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद उन्होंने साफ संदेश देते हुए कहा, कनाडा मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है।
उनके कार्यालय ने उनके हवाले से कहा, "भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई। कनाडा हमारे देश के लोगों के बीच मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।"
कनाडा और भारत के बीच इस आरोप को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है कि कनाडा की धरती पर भारतीय एजेंटों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रची थी। हालांकि, नई दिल्ली ने आरोप को बेतुका और बेबुनियाद बताया था।
इस बार के हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर से एक बार सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन इस बार बहुमत से 32 सीट कम रह गई। भाजपा ने अकेले इस चुनाव में करीब 240 सीट पाई, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करीब 303 सीटें मिली थी। बहुमत के लिए अब गठबंधन के सहयोगियों को साधना पड़ा, इसके साथ साथियों ने उन्हें समर्थन दे दिया, अब देखना होगा कि ये गठबंधन की सरकार कितने और दिन चलती है।
हरदीप सिंह निज्जर का मामला क्या था.. गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। उसे साल 2020 में राष्ट्रीय नेशनल जांच एजेंसी ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। इस बीच, निज्जर की जांच की रिपोर्ट पर जिक्र करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार विदेशी हस्तक्षेप के मामले को बहुत गंभीरता से लेती है।