प्रधानमंत्री, उनकी कैबिनेट लापता लोगों की बरामदगी के लिए जिम्मेदार : पाकिस्तान की अदालत

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:26 IST2021-12-01T22:26:30+5:302021-12-01T22:26:30+5:30

PM, his cabinet responsible for recovery of missing people: Pakistan court | प्रधानमंत्री, उनकी कैबिनेट लापता लोगों की बरामदगी के लिए जिम्मेदार : पाकिस्तान की अदालत

प्रधानमंत्री, उनकी कैबिनेट लापता लोगों की बरामदगी के लिए जिम्मेदार : पाकिस्तान की अदालत

इस्लामाबाद, एक दिसंबर पाकिस्तान की एक अदालत ने बुधवार को फैसला दिया कि देश में लापता किसी भी व्यक्ति के लिए जिम्मेदार प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट है। इसने लापता लोगों की बरामदगी में सरकार की प्रतिक्रिया को ‘‘दयनीय’’ बताया।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमहर मीनल्ला ने पत्रकार मुदस्सर महमूद नारो के बारे में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। नारो अगस्त 2018 से लापता हैं। उनके पिता महमूद इकराम ने याचिका दायर की है।

मुख्य न्यायाधीश मीनल्ला ने कहा कि जबरन किसी को गुम करना ‘‘मानवता के खिलाफ अपराध’’ है और इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सदस्य देश के लोगों की सेवा करने के लिए हैं। लापता लोगों का पता लगाने में सरकार की प्रतिक्रिया दयनीय है।’’

बाद में लिखित आदेश में मुख्य न्यायाधीश मीनल्ला ने कहा कि ‘‘जबरन गुम किए गए लोगों के मामले में जवाबदेही केंद्र सरकार है यानी प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट के सदस्यों की।’’

अदालत में मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM, his cabinet responsible for recovery of missing people: Pakistan court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे