मियामी में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा

By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:18 IST2021-06-24T19:18:36+5:302021-06-24T19:18:36+5:30

Part of a multi-storey building collapsed in Miami | मियामी में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा

मियामी में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा

सर्फसाइड (अमेरिका), 24 जून (एपी) अमेरिका में मियामी के सर्फसाइड शहर में बृहस्पतिवार को एक बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया है, जिसमें कम से कम एक शख्स की मौत हो गई तथा हर तरफ मलबा फैल गया।

आंशिक रूप से गिरी इमारत में कई बचाव इकाइयां पहुंच गई हैं और दमकल कर्मियों को मलबे में से लोगों को निकालते हुए देखा गया है। मियामी-डैड पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि इमारत गिरने की घटना में एक शख्स की मौत हो गई है।

50 वर्षीय सैंटो मेजिल ने ‘मियामी हेराल्ड’ अखबार को बताया कि उसकी पत्नी इमारत में थी जहां वह एक बुजुर्ग महिला की सहायक के तौर पर काम करती है। मेजिल के मुताबिक, उनकी पत्नी ने बताया कि एक बड़ा धमाका हुआ और ऐसा लगा कि भूकंप आया है। मेजिल ने कहा कि उसकी पत्नी ने बताया कि उसे बचावकर्मी नीचे ले आए हैं।

अधिकारियों के पास घटना में हताहत हुए अन्य लोगों की संख्या के बारे में या इमरात में रहने वाले लोगों की तादाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बचाव एवं खोज अभियान चला रहे मियामी डैड दमकल बचाव प्रभाग ने एक ट्वीट में कहा कि 80 से ज्यादा इकाइयां मौके पर हैं और उन्हें नगर निगम के दमकल विभाग से सहायता मिल रही है।

सर्फसाइड पुलिस विभाग के सर्जेंट मरियान क्रूज ने बताया, “ हम मौके पर पहुंच गए हैं और आपको इतना ही बता सकते हैं कि इमारत 12 मंजिला है। इमारत का पिछला हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है।”

पुलिस ने आसपास की सड़कें बंद कर दी हैं तथा दमकल एवं बचाव वाहन, एंबुलेंस और पुलिस की कारें मौके पर पहुंच गई हैं। फोटो और वीडियो से लगता है कि इमारत का एक हिस्सा ही गिरा है। इमारत के बाहर मलबे का ढेर लग गया है। हालांकि विभाग ने अबतक नहीं बताया है कि इमारत गिरने के क्या कारण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Part of a multi-storey building collapsed in Miami

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे