भोजन वितरण केंद्र जा रहे थे फलस्तीनी, इजराइली सेना की गोलीबारी में 4 की मौत?, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-अंधाधुंध गोलियां बरसाईं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2025 22:20 IST2025-08-24T22:19:18+5:302025-08-24T22:20:39+5:30

युद्ध के दौरान कुपोषण से जुड़े मामलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है, जिनमें 115 बच्चे शामिल हैं। 

Palestinians going food distribution center 4 killed in Israeli army firing Eyewitnesses said bullets were fired indiscriminately | भोजन वितरण केंद्र जा रहे थे फलस्तीनी, इजराइली सेना की गोलीबारी में 4 की मौत?, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-अंधाधुंध गोलियां बरसाईं

सांकेतिक फोटो

Highlightsलोग नेत्जारिम कॉरिडोर इलाके में स्थित भोजन वितरण केंद्र जा रहे थे।लोगों ने गोली लगने से घायल हुए दो लोगों की मदद की। इज़राइली सेना ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

दीर अल-बलाहः इजराइली सेना ने गाजा के दक्षिण में एक सैन्य क्षेत्र से होकर जा रहे चार लोगों को मार डाला। अस्पताल के सूत्रों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे चारों भोजन वितरण केंद्र से राहत सामग्री लेने जा रहे थे। इजराइल और हमास के बीच पिछले 22 महीने से जारी युद्ध के बाद गाजा में अकाल की स्थिति है। वहीं, इजराइली सेना शहर पर कब्जा करने के लिए योजनाबद्ध हमले के साथ आगे बढ़ रही है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि लाखों लोगों की आबादी वाला यह शहर नष्ट हो सकता है। अल-अवदा अस्पताल और दो चश्मदीदों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि चार फलस्तीनियों की उस समय मौत हो गई जब इजराइली सैनिकों ने उनपर गोली चला दी। ये लोग नेत्जारिम कॉरिडोर इलाके में स्थित भोजन वितरण केंद्र जा रहे थे।

इस केंद्र का संचालन गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) करता है। यह घटना केंद्र से सैकड़ों मीटर दूर हुई। बुरेज शरणार्थी शिविर में रह रहे दो बच्चों के पिता मोहम्मद आबेद ने कहा, ‘‘अंधाधुंध गोलीबारी की गई।’’ खाना लेने जा रहे अबेद और अहमद सैय्यद ने बताया कि जब कुछ लोग निर्धारित समय से पहले वितरण स्थल की ओर बढ़े तो सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

सैय्यद ने बताया कि उन्होंने और अन्य लोगों ने गोली लगने से घायल हुए दो लोगों की मदद की। वहीं, जीएचएफ ने एक ईमेल में कहा, ‘‘यह घटना न तो हमारे केंद्र के पास हुई और न ही ऐसी हुई है जैसा कि बताया गया है।’’ इज़राइली सेना ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कुपोषण से संबंधित आठ और लोगों की मौत होने की सूचना दी, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके साथ ही युद्ध के दौरान कुपोषण से जुड़े मामलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है, जिनमें 115 बच्चे शामिल हैं। 

Web Title: Palestinians going food distribution center 4 killed in Israeli army firing Eyewitnesses said bullets were fired indiscriminately

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे