वेस्ट बैंक में प्रदर्शन के दौरान इजराइली सैनिकों की गोली से फलस्तीनी युवक की मौत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 09:34 IST2021-05-29T09:34:21+5:302021-05-29T09:34:21+5:30

Palestinian youth killed by Israeli soldiers shot during demonstrations in West Bank | वेस्ट बैंक में प्रदर्शन के दौरान इजराइली सैनिकों की गोली से फलस्तीनी युवक की मौत

वेस्ट बैंक में प्रदर्शन के दौरान इजराइली सैनिकों की गोली से फलस्तीनी युवक की मौत

यरूशलम,29 मई (एपी) इजराइल के कब्जे वाले वाले वेस्ट बैंक में रिहायशी इलाके में विस्तार के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान इजराइली सेना की गोलीबारी में शनिवार को फलस्तीन के एक व्यक्ति की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह प्रदर्शन बेइटा कस्बे के निकट एक चौकी बनाने के विरोध में हुआ। फलस्तीनी इसे इजराइल के भूमि हथियाने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं।

सैकड़ों की संख्या में लोग एक पहाड़ी पर इकट्ठा हो गए। बड़ी संख्या में फलस्तीनी युवाओं ने टायर जलाए और गोलियां, रबर की गोलियां तथा आंसू गैस के गोले दागने वाले सैनिकों पर उन्होंने पथराव किया ।

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सेना की गोलीबारी में 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

इजराइली सेना ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।

यह संघर्ष इजराइल और फलस्तीन के विद्रोही संगठन हमास के बीच 11 दिन चले युद्ध के बाद हुआ है। एक सप्ताह पहले बंद हुई लड़ाई में 250 से अधिक लोग मारे गए जिनसे से अधिकतर लोग फलस्तीन से थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palestinian youth killed by Israeli soldiers shot during demonstrations in West Bank

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे