इजरायली हमले में छीन गया सबकुछ, पांच महीने के अपने बच्चे को गोद में लेकर बोला अल हबीबी- अब हम भी ज्यादा वक्त..

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 19, 2021 17:03 IST2021-05-19T17:03:30+5:302021-05-19T17:03:30+5:30

शनिवार को हुए इजरयाली हवाई हमले में गाजा के अल हबीबी का पूरा परिवार खत्म हो गया । अब केवल उनका पांच महीने का छोटा बेटा उमर ही बचा है, जिसकी पैर की हड्डी तीन जगह से टूट चुकी है ।

palestinian israeli air strikes conflict 5 months old umar pulled from dead morther arms in gaza | इजरायली हमले में छीन गया सबकुछ, पांच महीने के अपने बच्चे को गोद में लेकर बोला अल हबीबी- अब हम भी ज्यादा वक्त..

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsईद के एक दिन बाद हुए इजरायली हमले में मोहम्मद अल हदीदी नाम के शख्स की बीवी और चार बच्चों की मौत हो गईपांच महीने के बचे हुए बच्चे को गोद में लेकर हबीबी ने कहा - हम भी ज्यादा वक्त अब नहीं रहेंगे इजरायल के हवाई हमले में गाजा में कई लोग मारे गए

इजरायली हवाई हमले में गाजा के कई लोग प्रभावित हुए हैं ।  शनिवार रात की इजरायली हमले में मोहम्मद अल हदीदी का सब कुछ छीन लिया । इस हमले में  उसकी पत्नी और चारों बेटों की मौत हो गई . अब केवल उसका एक 5 महीने का बेटा उमर बचा है । गाजा के एक अस्पताल में अपने बेटे को गोद में लिए हुए 37 वर्षीय हदीदी कहते हैं कि इस दुनिया में मेरे पास तुम्हारे अलावा कोई नहीं बचा है । इस हमले के बाद यह 5 महीने का बच्चा बचाव कर्मियों को अपनी मृत मां की गोद में मिला था ।

वायरल वीडियो के अनुसार,  अल हदीदी के चार अन्य बच्चे थे, जिनमें 13 साल के सुहैब, 11 साल के याह्या, 8 साल के अब्दर्रहमान और 6 साल के ओसामा के साथ-साथ उसकी  36 वर्षीय पत्नी अबू  हत्ताबा की बमबारी में मौत हो गई । इस पर रोते हुए हैं हदीदी कहते हैं कि 'वे लोग ईश्वर को ढूंढने गए । हम भी  ज्यादा समय तक नहीं रहना चाहते।  हम उनसे जल्द ही मिलेंगे । हे ईश्वर.. यह समय बहुत लंबा ना होने देना । अस्पताल के बेड के किनारे पर बैठकर  हदीदी अपने बच्चे के गाल  को चूमते हुए यह बात कहता  हैं।

आपको बता दें कि इजराइल ने ईद के अगले दिन ही रात में  गाजा पर हवाई हमला किया था ।  इसी हमले में हदीदी के परिवार के लोगों की मौत हुई है । शुक्रवार को उमर की मां उसे और उसके भाइयों को लेकर गाजा शहर के बाहर स्थित शरणार्थी कैंप में रह रहे उनके परिवारों के लोगों से मिलने गई थी । हदीदी बताते हैं कि बच्चों ने ईद के नए कपड़े पहने हुए थे, अपने खिलौने हाथ लेकर अपने मामा के घर ईद मनाने गए थे ।

उन्होंने रात में वहीं रुकने के लिए शाम को कॉल किया था तो मैंने कहा कि ठीक है आप सब वहां रुक जाएं और तभी रात को इजराइली मिसाइल हमले की खबर मिली और मैं भागता हुआ अपनी बीवी और बच्चों को ढूंढने निकला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पूरा घर मलबे में दब चुका था । बचाव कर्मी शवों को बाहर निकाल रहे थे।
 

Web Title: palestinian israeli air strikes conflict 5 months old umar pulled from dead morther arms in gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे