यरूशलम में इजराइली सेना की जांच चौकी पर हमला, फलस्तीनी बंदूकधारी ने की 19 साल की महिला सैनिक की हत्या
By भाषा | Updated: October 9, 2022 10:56 IST2022-10-09T10:56:19+5:302022-10-09T10:56:19+5:30
इजराइली सेना की जांच चौकी पर एक फलस्तीनी हमलावर ने महिला सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इजराइली सेना की एक कार्रवाई में फलस्तीन के दो किशोरों की मौत के कुछ घंटों बाद ये घटना हुई।

फलस्तीनी बंदूकधारी ने की इजराइली महिला सैनिक की हत्या (फोटो- प्रतीकात्मक)
यरूशलम: पूर्वी यरूशलम में इजराइली सेना की जांच चौकी पर एक फलस्तीनी हमलावर ने शनिवार रात एक इजराइली महिला सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इजराइली प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। यह हमला तब हुआ है, जब कुछ घंटों पहले वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की कार्रवाई में फलस्तीन के दो किशोरों की मौत हो गई थी।
सुकौत की छुट्टियां शुरू होने से पहले तनाव
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इजराइल में सुकौत की हफ्तेभर की छुट्टियां शुरू होने में महज 24 घंटे का वक्त बचा है। इस दौरान हजारों यहूदी यरूशलम आते हैं। शनिवार रात को गोलीबारी पूर्वी यरूशलम के शुआफात शरणार्थी शिविर के पास स्थित जांच चौकी पर हुई। पुलिस ने बताया कि हमलावर एक कार से निकला और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें महिला सैनिक और एक सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सेना ने रविवार तड़के बताया कि 19 वर्षीय महिला सैनिक की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी में अर्द्धसैन्य सीमा पुलिस इकाई के दो सदस्य भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विशेष बलों और एक हेलीकॉप्टर की मदद से हमलावर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने रविवार तड़के बताया कि हमले में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इजराइल के पीएम ने जारी किया बयान
इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिद ने कहा, ‘‘आज रात हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवार के साथ हैं। आतंकवाद हमें शिकस्त नहीं दे पाएगा। हम मुश्किल की इस घड़ी में भी मजबूत हैं।’’
इजराइल ने 1967 के युद्ध में पूर्वी यरूशलम पर कब्जा जमाया था। वह पूर्वी यरूशलम समेत पूरे शहर को क्षेत्र के सबसे अधिक महत्वपूर्ण पवित्र स्थलों का घर मानता है। वहीं, फलस्तीनी पूर्वी यरूशलम को भविष्य के अपने देश की राजधानी मानते हैं।
इजराइल देश में फलस्तीन के घातक हमलों के बाद से ही वेस्ट बैंक में आए दिन गिरफ्तारियां कर रहा है। इजराइली सेना की ज्यादातर गतिविधि फलस्तीनी शहर जेनिन और उत्तरी वेस्ट बैंक के नैबलुस में केंद्रित है। इससे पहले, शनिवार को इजराइली सेना ने जेनिन शरणार्थी शिविर में छापेमारी के दौरान दो फलस्तीनी किशोरों को गोली मार दी थी।
यह शिविर फलस्तीनी उग्रवादियों का गढ़ माना जाता है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली सेना की कार्रवाई में दो लोगों की मौत और 11 अन्य के घायल होने की जानकारी दी है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों की पहचान 18 वर्षीय महमूद अल-सौस और 16 वर्षीय अहमद दाराघमेह के रूप में की कई है।