लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व कोविड-19 से ग्रस्त, राष्ट्रपति व रक्षा मंत्री सबसे नए शिकार

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:30 IST

Open in App

इस्लामाबाद, 30 मार्च पाकिस्तान में शीर्ष नेतृत्व कोरोना वायरस के वार से परेशान हैं और इसके नए शिकार बने हैं राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और रक्षामंत्री परवेज खटक। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए थे।

राष्ट्रपति अल्वी ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, “मैं कोविड-19 संक्रमित पाया गया हूं। अल्लाह सभी कोविड प्रभावितों पर रहम दिखाये। टीके की पहली खुराक ली थी लेकिन एंटीबॉडी दूसरी खुराक लेने के बाद विकसित होना शुरू होती हैं। मुझे एक हफ्ते में दूसरी खुराक लेनी थी। कृपया सावधानी बरतते रहें।”

अल्वी (71) किस दिन संक्रमित हुए या कब संक्रमण हुआ, इस बारे में सटीक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

प्रथम महिला समीना अल्वी कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं और फिलहाल पृथकवास में हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को “हल्के लक्षण थे लेकिन वे ठीक हैं।”

सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट किया कि रक्षा मंत्री परवेज खत्ताक (71) भी कोविड-19 से पीड़ित हैं। पिछले साल खुद इस बीमारी की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके इस्माइल ने लिखा, “परवेज खत्ताक कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए हैं। जल्द स्वस्थ होइये पीके।”

प्रधानमंत्री खान (68) कोविड-19 से 20 मार्च को संक्रमित मिले थे। उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी उसी दिन जांच में संक्रमित मिली थीं।

खान के करीबी सांसद फैसल जावेद खान ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री कोविड-19 से पूरी तरह उबर चुके हैं और काम करने लगे हैं।

फैसल ने ट्वीट किया, ''उन्होंने धीरे-धीरे फिर से काम शुरू कर दिया है। साथ ही वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के मद्देनजर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अपने काम का कार्यक्रम बना रहे हैं। ''

इस बीच पूर्व वित्त मंत्री हफीज शेख भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके संक्रमित होने की रिपोर्ट मंगलवार को आई।

प्रधानमंत्री खान ने सोमवार को उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

शेख की जगह लेने वाले हम्माद अजहर ने उनके संक्रमित होने की खबर ट्वीट की।

अजहर ने ट्वीट किया, “अभी पता चला कि डॉ. हफीज शेख कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। मैं उनकी अच्छी सेहत व शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। आमीन।”

पाकिस्तान कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की चपेट में हैं। संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों और टीकों की कम आपूर्ति के मद्देनजर सरकार ने पांच अप्रैल से नए सिरे से पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है।

देश में मंगलवार को कोविड-19 के 24 घंटे के अंदर 4084 नए मामले सामने आए और इससे महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,63,200 हो गई है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, महामारी से 100 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,356 हो गई है।

एक दिन में 2,081 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 600,278 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईएलटी20 इतिहास में पहली बार, दुबई कैपिटल्स ने शारजाह वॉरियर्स को 63 रन से हराया, मोहम्मद नबी ने किया कारनामा, 19 गेंद, 38 रन के बाद 4 ओवर में झटके 3 विकेट

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

क्रिकेटकेवल एक पारी की जरूरत, सभी जानते हैं खूंखार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव,  तिलक वर्मा ने कहा-बस थोड़ा इंतजार करें

विश्व अधिक खबरें

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग